Haryana

फरीदाबाद में प्रापर्टी डीलर कार्यालय  में तोड़फोड़ व फायरिंग

प्रॉपर्टी ऑफिस के बार गोलियां चलाते सीसीटीवी में कैद हुए बदमाश

फरीदाबाद, 28 जनवरी (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद के पल्ला थाना क्षेत्र इलाके में तिलपत रोड स्थित आरएस प्रॉपर्टी के ऑफिस पर बाइक पर सवार हो आए बदमाशों ने गोलियां चलाईं और ऑफिस में जमकर तोडफ़ोड़ कर कांच के दरवाजे पर चाकुओं से वार किए। पुलिस ने सीसीटीवी वीडियो लेकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। तिलपत रोड स्थित आरएस प्रॉपर्टी के नाम से प्रॉपर्टी डीलर रिंकू सिंह ने ऑफिस खोला हुआ है। सोमवार की देर शाम ऑफिस पर कोई मौजूद नहीं था। रिंकू सिंह किसी काम के लिए दिल्ली गए हुए थे। उनका कर्मचारी संतोष किसी को जमीन दिखाने के लिए साइट पर गया हुआ था। दो बाइक पर सवार होकर छह बदमाश वहां हाथों में हथियार लहराते हुए ऑफिस पर पहुंचे। बदमाशों ने ऑफिस के बाहर गोलियां चलानी शुरू कर दी। इस दौरान उन्होंने ऑफिस के बाहर रखी कुर्सियों को तोड़ना शुरू कर दिया। बदमाशों ने अपना भय बनाने के लिए आस-पास की दुकानों को भी बंद करा दिया। जिसके बाद दुकानदार डर से दुकानों को बंद करके वहां से भाग गए। इसके बाद बदमाशों ने ऑफिस के बाहर जमकर गालियां देनी शुरू कर दी। बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में लगे कांच के दरवाजे पर चाकुओं से कई वार किए। बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने के बाद प्रॉपर्टी डीलर रिंकू सिंह से फोन करके 1 लाख रूपए हर महीने की फिरौती मांगी है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और सीसीटीवी विडियो लेकर बदमाशों की तलाश शरू कर दी है। पुलिस ने एक बदमाश की पहचान भी कर ली है। जिसका नाम सूरज है। पुलिस की कई टीमें सभी बदमाशों की तलाश कर रही हैं।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top