HimachalPradesh

हमीरपुर में स्वामित्व योजना के 1106 लाभार्थियों को संपत्ति कार्ड वितरित

बैठक

हमीरपुर, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को आबादीदेह का मालिकाना हक प्रदान करने के लिए आरंभ की गई स्वामित्व योजना के तहत शनिवार को जिला हमीरपुर की 27 ग्राम पंचायतों में लगभग 1106 लोगों को संपत्ति कार्ड वितरित किए गए।

हमीर भवन में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में एडीएम एवं कार्यवाहक उपायुक्त राहुल चौहान और एसडीएम संजीत सिंह ने 38 लोगों को संपत्ति कार्ड प्रदान किए। कार्यक्रम के दौरान तहसीलदार सुभाष कुमार, जिला पंचायत अधिकारी शशिबाला ठाकुर, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अनुराग गुप्ता और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल राणा

Most Popular

To Top