CRIME

प्रोपर्टी व्यवसायी हत्याकाण्ड में फरार दस हजार का इनामी गिरफ्तार

jodhpur

जोधपुर, 22 मई (Udaipur Kiran) । शहर की कुड़ी भगतासनी पुलिस ने प्रोपर्टी व्यवसायी हत्याकांड में फरार चल रहे दस हजार की इनामी को गिरफ्तार किया है। वह टॉप टेन में चयनित अपराधी था। पुलिस उससे अग्रिम पूछताछ के लिए पड़ताल कर रही है।

थानाधिकारी हमीर सिंह ने बताया कि 21 मार्च नागड़ी खिंवसर नागौर हाल हरिसभा आश्रम नगर झालामंड निवासी भवानी सिंह पुत्र हनुमान सिंह की तरफ से रिपोर्ट दी गई थी। इसमें बताया कि उसका भाई चंदन सिंह के साथ रात्रि में करीब 12 बजे से 12.40 बजे के आस पास रूपेश के मोबाइल पर मुकेश हुडडा ने बात की थी एवं बताया कि आपकी गाड़ी में मेरा मोबाइल गिर गया था। आप मेरा मोबाइल मुझे लाकर दो नहीं तो हम आपकी गाडिय़ा जला देगें तभी रूपेश का फोन गंगाराम ने अपने पास लेकर फॉन पर चंदन सिहं को धमकी दी की मेरे दोस्त मुकेश हुडडा का फोन आपकी गाड़ी में भूल गया है उसे वापस कर दो नहीं तो हम आपकी गाडिय़ा जला देगें तथा तुझे मार देंगे तभी चंदन सिंह अपनी गाडी लेकर साथ में स्वरूप सिंह को लेकर फोन देने के लिए घर से रवाना हुए। तब मोती मार्केट

पुलिया के नीचे पहले से रूपेश सेन ,मुकेश हुडडा, गैनाराम ,पारस सैन व 2-3 अन्य लोगों ने चंदन सिंह पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस पर चंदनसिंह को बाद में अस्पतला लेकर गए। मगर डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया।

थानाधिकारी हमीरसिंह ने बताया कि प्रकरण में पूर्व में रूपेश सैन , पारस सैन, अर्जुन चौधरी, व प्रतापराम को गिरफ्तार कर लिया गया था। मुख्य आरोपी मुकेश हुडडा व अशोक चौधरी, गंगाराम को कुछ दिन पहले गिरफ्तार किया गया था। मगर इस घटना में वांछित आरोपी कानाराम की तलाश चल रही थी। उसकी अहमदाबाद, बैंज्लूरू और जयपुर में तलाश की गई। उसे अब जयपुर से दस्तयाब कर लाया गया है। हत्याकाण्ड में शामिल आठ लोगों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है। फरार आरोपी कानाराम पर दस हजार का इनाम घोषित किए जाने के साथ उसे टॉप टेन में चयनित किया गया।

थानाधिकारी हमीर सिंह ने बताया कि आरोपी लक्ष्मी नारायण नगर पांचला ओसियां निवासी कानाराम पुत्र धूड़ाराम जाट प्रोपर्टी व्यवसायी की हत्या करने के बाद पकड़े जाने के डर से अलग अलग राज्यों में घूमता रहा। घटना के बाद जयपुर, भीलवाडा, उदयपुर, अहमदाबाद गया। वह अहमदाबाद से बैंगलोर चला गया। जहां पर करीब 8-10 दिन तक रहने के बाद बैंगलोर से जयपुर मे वापस आकर मजदूरी करने लग गया।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top