Uttar Pradesh

घरेलू हिंसा से संबंधित मामलों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए: डा0 अर्चना मजूमदार

घरेलू हिंसा से संबंधित मामलों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए:डा0 अर्चना मजूमदार
घरेलू हिंसा से संबंधित मामलों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए:डा0 अर्चना मजूमदार,जन सुनवाई के दौरान उपस्थित अपर  पुलिस अधीक्षक
घरेलू हिंसा से संबंधित मामलों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए:डा0 अर्चना मजूमदार,जन सुनवाई करते हुए

जौनपुर ,06 मार्च (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य डा0 अर्चना मजूमदार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में महिला अपराध से संबंधित मामलों की जनसुनवाई गुरुवार को आयोजित की गई। सदस्य के समक्ष जनसुनवाई के दौरान महिलाओं और बालिकाओं ने महिला अपराध से जुडी शिकायतों तथा अपनी समस्याओं को रखा, जिन्हें गंभीरता से सुनते हुए उन्होंने त्वरित समाधान के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए। उन्होंने पूर्व में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की भी समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी मामलों का पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि न्याय दिलाने में देरी का अर्थ है व्यक्ति को न्याय से वंचित रखना। इसलिए महिला अपराधों, घरेलू हिंसा आदि से सम्बन्धित ममलों में शीघ्र कार्यवाही कर न्याय दिलाना सुनिश्चित की जाए।

जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र ने सभी अधिकारियों की तरफ से आश्वस्त कराया है कि दिये गये निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन किया जायेगा। सदस्य ने अपर पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया कि घरेलू हिंसा से संबंधित मामलों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी विजय कुमार, विधिक अधिकारी मनमोहन शर्मा, दीपाली श्रीवास्तव, पुलिस प्रशासन के अधिकारी सहित अन्य उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top