Madhya Pradesh

पिछड़ा वर्ग योजनाओं का प्रचार प्रसार करें और जागरूकता अभियान चलाएं: डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया

पिछड़ा वर्ग योजनाओं का प्रचार प्रसार करें और जागरूकता अभियान चलाएं: डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया

छतरपुर, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । म.प्र. राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया ने गुरुवार को छतरपुर सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ पिछड़ा वर्ग विभाग से संबंधित शासन की कल्याणकारी योजनाओं के क्रियांवयन की समीक्षा बैठक की। इस अवसर पर एडीएम मिलिंद नागदेवे, एएसपी विक्रम सिंह, संयुक्त कलेक्टर बलवीर रमन, डीपीओ राजीव सिंह, डीईओ शिक्षा विभाग एम.के. कोटार्य, निरीक्षक पिछड़ा वर्ग रामकुमार त्रिवेदी अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ. कुसमरिया ने विभागीय अधिकारियों के साथ पिछड़ा वर्ग के लिए संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक हितग्राहियों तक पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा शासन की कल्याणकारी योजनाओं का जिले में प्रचार प्रसार किया जाए और लोगों को जागरूकता अभियान चलाकर जागरुक किया जाए। साथ ही छात्रवृत्ति योजनाओं का लाभ समय से दिलाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

छात्रावास में एक पेड़ मां के नाम पौधरोपण किया

पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया द्वारा छतरपुर शहर में स्थित पिछड़ा वर्ग बालक एवं बालिका छात्रावास का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया और छात्रावासों के सुदृढ़ीकरण के निर्देश दिए। साथ ही खेलकूंद की गतिविधियां कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एक पेड़ मां के नाम अभियान में बालक छात्रावास में पौध रोपण किया। साथ ही सभी छात्रों से एक-एक पौधा रोपने की अपील की।

(Udaipur Kiran) / सौरव भटनागर तोमर

Most Popular

To Top