Uttrakhand

राइंका भीमताल और इसके आसपास  निषेधात्मक आदेश होगा लागू

नैनीताल, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । आगामी 18 जनवरी यानी शनिवार को नैनीताल जनपद के अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज भीमताल में जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा 2025 का आयोजन होना है। परीक्षा के सफल संचालन और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए परगना मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल ने परीक्षा केंद्र और उसके 200 मीटर की परिधि में निषेधात्मक आदेश लागू किया है।

निषेधात्मक आदेश के तहत परीक्षा केंद्र और उसके 200 मीटर की परिधि में सार्वजनिक सभा, जलूस निकालना और पांच या उससे अधिक व्यक्तियों का समूह में एकत्र होना प्रतिबंधित रहेगा। कोई भी व्यक्ति शस्त्र, लाठी, डंडा या अन्य हथियार लेकर परीक्षा स्थल में प्रवेश नहीं करेगा। परीक्षा स्थल के 100 मीटर के भीतर फोटो स्टेट मशीन, फैक्स और अन्य उपकरणों का संचालन, परीक्षा केंद्र के पास ध्वनि विस्तारक यंत्र और डीजे का उपयोग वर्जित रहेगा।

परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र के अंदर पाठ्य सामग्री, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और अन्य अवांछित वस्तुएं लाने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा केंद्र और उसके आस-पास अफवाहें फैलाने, पर्चे बांटने या अन्य असामाजिक गतिविधियों पर सख्त पाबंदी रहेगी। साथ ही परीक्षा स्थल पर बिना अनुमति के किसी भी प्रकार का प्रवेश वर्जित रहेगा। परीक्षा केंद्र में प्रवेश केवल वैध प्रवेश पत्र और आवश्यक दस्तावेजों के साथ ही मिलेगा। परीक्षार्थियों और अन्य व्यक्तियों को आदेश का पालन सुनिश्चित करना होगा।

परगना मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल ने स्पष्ट किया कि इन आदेशों का उल्लंघन करने पर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। प्रशासन ने परीक्षा केंद्र और उसके आस-पास शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और अन्य अधिकारियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है। यदि किसी को विशेष परिस्थितियों में इन नियमों में छूट की आवश्यकता हो, तो संबंधित व्यक्ति को 24 घंटे पूर्व सक्षम अधिकारी को लिखित प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। अनुमति केवल विवेकाधिकार के आधार पर दी जाएगी।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top