कोकराझार (असम), 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । असम डायरेक्ट भर्ती परीक्षा (एडीआरई) 2024, जो 15 और 29 सितंबर तथा 27 अक्टूबर को आयोजित होनी है, के मद्देनज़र कोकराझार के जिला मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार द्विवेदी ने निषेधाज्ञा जारी की है ताकि, परीक्षा का संचालन सुचारू रूप से हो सके। इस आदेश का उद्देश्य परीक्षा केंद्रों के आसपास शांति बनाए रखना और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकना है।
जिला मजिस्ट्रेट ने परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर के दायरे में बिना अनुमति के व्यक्तियों, जिनमें परीक्षार्थियों के माता-पिता और अभिभावक शामिल हैं, के प्रवेश पर रोक लगा दिया है। इस आदेश का उद्देश्य परीक्षा के दौरान भीड़ और व्यवधान को रोकना है। साथ ही, परीक्षा के दौरान केंद्रों के पास तेज आवाज़ में संगीत बजाने या ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग पर भी प्रतिबंध है।
इस प्रतिबंध से पुलिस, सेना, अर्धसैनिक बलों के जवान, परीक्षा ड्यूटी पर लगे अधिकारी-कर्मचारी और परीक्षार्थी मुक्त रहेंगे।
इस आदेश का उल्लंघन करने पर बीएनएसएस की धारा 223 और असम सार्वजनिक परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम के उपाय) अधिनियम, 2024 की धारा 10(1) के तहत कार्रवाई की जाएगी। यह आदेश तुरंत प्रभावी होगा और परीक्षा प्रक्रिया के समाप्त होने तक लागू रहेगा।
(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा