Madhya Pradesh

भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव मेले के कार्यक्रम तय, 30 नवम्बर तक होंगे विविध सांस्कृतिक रंगमंचीय कार्यक्रम

भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव मेले के कार्यक्रम तय, 30 नवम्बर तक होंगे विविध सांस्कृतिक रंगमंचीय कार्यक्रम

मन्दसौर, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । नपाध्यक्ष रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, उपाध्यक्ष नम्रता प्रीतेश चावला, मेला सभापति भावना पमनानी ने बताया कि 12 नवम्बर से 1 दिसम्बर तक मंदसौर नगरपालिका परिषद के द्वारा आयोजित होने वाले 20 दिवसीय भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव के 62वें मेला के सभी सांस्कृतिक रंगमंचीय कार्यक्रम मेला समिति के द्वारा तय कर दिये गये हैग। इसके अंतर्गत 30 नवम्बर तक पशुपतिनाथ मेला में प्रतिदिन रात्रि 8.30 बजे से देर रात्रि तक विविध कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

19 नवम्बर मंगलवार को आशीष मराठा बालीवुड म्यूजिकल नाईट्स का कार्यक्रम होगा। 20 नवम्बर बुधवार को रंगारंग राजस्थानी कार्यक्रम होगा। 22 नवम्बर शुक्रवार को कबीर भजन संध्या होगी। 23 नवम्बर शनिवार को डिम्पल शाह डान्स ग्रुप नाईट्स का कार्यक्रम होगा। 24 नवम्बर रविवार को सुरेश अलबेला लाफ्टर नाईट्स का कार्यक्रम होगा। 25 नवम्बर सोमवार को सवाई भाट इंडियन आइडल फेन नाईट्स का कार्यक्रम होगा। 26 नवम्बर मंगलवार को बॉडी बिल्डिंग कॉम्पीटिशन होगी जिसमें देश व प्रदेश के जाने माने बॉडी बिल्डर आयेंगे और अपने शरीर सौष्ठव का प्रदर्शन करेंगे। 27 नवम्बर बुधवार को एक शाम भोले के नाम भजन संध्या होगी। 28 नवम्बर गुरूवार को पवनदीप राजन इंडियन आइडल नाईट्स का कार्यक्रम होगा। 29 नवम्बर शुक्रवार को कुश्ती प्रतियोगिता का फायनल खेला जायेगा। 30 नवम्बर शनिवार को रात्रि 9 बजे उपरांत पशुपतिनाथ मेला में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। इस कवि सम्मेलन में देश व प्रदेश के जाने माने कवि मंदसौर आयें और अपनी रचनाओं की प्रस्तुति देंगे। कवि सम्मेलन में प्रस्तुति देने हेतु देश के जाने माने कवि अरूण जैमिनी (दिल्ली), जानी बैरागी हास्य कवि (धार), शंभु शिखर व्यंगकार (नोयडा), मुन्ना बैटरी हास्य कवि (मंदसौर), कानु पण्डित (नाथद्वारा), हेमन्त पाण्डेय (कानपुर उ.प्र.), भुवन मोहिनी कवियत्री (इंदौर), प्रिया खुशबु कवियत्री उज्जैन, योगेन्द्र शर्मा वीर रस कवि (भीलवाड़ा), महेश दुबे कवि (मुम्बई) अपनी रचनाओं की प्रस्तुति देंगे। दिनांक 1 दिसम्बर, रविवार को पशुपतिनाथ मेला का समापन होगा।

महादेव को 51 हजार लड्डूओं का लगेगा महाभोग

प्रतिवषार्नुसार इस वर्ष भी श्री पशुपतिनाथ मंदिर पुजारी परिवार द्वारा दिनांक 20 नवम्बर 2024, बुधवार को भूतभावन भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव मंदिर का भव्य 64वां प्रतिष्ठा महोत्सव भव्य रूप से मनाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि मार्गशीर्ष कृष्ण पंचमी को भगवान श्री पशुपतिनाथ की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी। इस कारण हर वर्ष इस तिथि पर यह आयोजन पुजारी परिवार द्वारा किया जाता है। पुजारी परिवार के सदस्यों ने बताया कि 20 नवम्बर को आयोजित प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत प्रात:काल से ही विभिन्न धार्मिक आयोजन होंगे। जिसमें सर्वप्रथम प्रात: 7.30 बजे से 51 विद्वान ब्राह्मणों द्वारा महारूद्र अभिषेक प्रारंभ किया जाएगा। अभिषेक पश्चात् अष्टमुखी भगवान पशुपतिनाथ महादेव के प्रतीमा का एवं गर्भगृह का विशेष फूलों से भव्य व नयनाभिराम श्रृंगार किया जाएगा। जिसमें श्रद्धालुओं से चारों द्वार से भगवान के विभिन्न रूपों में दर्शन होंगे। साथ ही 51 हजार लड्डूओं का भगवान को भोग लगाया जाएगा। सायं 6.15 बजे बाबा पशुपतिनाथ जी की भव्य महाआरती होगी। महाआरती के दौरान बाहर के विशेष कलाकारों द्वारा बैंड तथा नासिक व अहमदाबाद के ढोल की प्रस्तुति दी जाएगी तथा आतिशबाजी भी होगी। महाआरती के पश्चात् भक्तों को लड्डूओं का प्रसाद वितरित किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया

Most Popular

To Top