नाहन, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । प्रशासन की ओर से सुशासन सप्ताह के तहत आज जिला सिरमौर के उपमंडल पच्छाद की ग्राम पंचायत गागल शिकोर और बजगा पंचायत घर में एक जनसुनवाई शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर की अध्यक्षता उपमंडल अधिकारी (ना०) पच्छाद, डॉ. प्रियंका चंद्रा ने की।
शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया, जहां स्थानीय लोगों ने अपनी समस्याओं को अधिकारियों के सामने रखा। डॉ. प्रियंका चंद्रा ने बताया कि शिविर के दौरान कुल 7 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिन्हें संबंधित विभागों को निपटारे के लिए भेजा गया। इसके अलावा, शिविर में 4 ईन्तकाल भी किए गए, जिससे स्थानीय लोगों को राहत मिली।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर