
भागलपुर, 3 मार्च (Udaipur Kiran) । प्राकृतिक दुनिया से जुड़ने तथा जानवरों और पौधों से सीखने और इनके लिए कार्य करने के लिए विश्व वन्यजीव दिवस पर सोमवार को मध्य विद्यालय जगदीशपुर में छात्रों ने विभिन्न जानवरों के मुखौटा निर्माण कर उनके बारे जानने का प्रयास किया।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक आशुतोष चन्द्र मिश्र ने बच्चों को प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के बारे जानकारी देते हुए कहा कि यदि हम इसी प्रकार अपने लिए प्रकृति से छेड़छाड़ करते रहेंगे तो जल्दी ही हम भी अपने आप को खो देंगे। इस अवसर शिक्षक अंजुम रागीब अहसन, शाहिना खातून, नवल किशोर पंजियारा, प्रतिमा मिश्रा, नीरज कुमार, मुरली कुमार मंडल, कौशिल्या कुमारी सहित सभी छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
