Bihar

विश्व हाथ स्वास्थ्य दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

कार्यक्रम में शामिल बच्चे और शिक्षक

भागलपुर, 5 मई (Udaipur Kiran) । विश्व हाथ स्वच्छता दिवस के अवसर पर सोमवार को डिटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया प्लान इंडिया स्वच्छता शिक्षा कार्यक्रम के तहत जिले के मध्य विद्यालय तरडीहा में कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों के साथ-साथ शिक्षकों ने भी अपने हाथ धोकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मुकेश कुमार भारती ने कहा कि विश्व हाथ स्वच्छता दिवस हर साल 5 मई को मनाया जाता है‌। यह एक वैश्विक कार्यक्रम है जो स्वास्थ्य सेवा सुविधाओं में हाथ स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालता है । जिसका उद्देश्य स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं में हाथ स्वच्छता मानकों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए दुनिया भर के लोगों को एकजुट करना है। इस अवसर पर शिक्षक राजेंद्र कुमार ने कहा कि बीमारियों के प्रसार को रोकने और नियंत्रित करने के लिए स्वच्छ हाथ आवश्यक है।

इस अवसर पर संस्था के जिला लीड शंभू कुमार सिंह ने कहा कि आम लोग अब संक्रमण की रोकथाम में हाथ की सफाई को आधारशिला के रूप में पहचानते हैं। वैश्विक कॉविड-19 महामारी के मद्दे नजर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वैश्विक स्तर पर जल स्वच्छता और स्वास्थ्य अभियानों के अलावा हाथ की सफाई को बढ़ावा देने पर अपना ध्यान केंद्रित किया है।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top