Bihar

गणित दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

कार्यक्रम में शामिल बच्चे

भागलपुर, 22 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले के जगदीशपुर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में रविवार को राष्ट्रीय गणित दिवस पर महान गणितज्ञ श्रीनिवासन रामानुजन जी के चित्र पर माल्यार्पण तथा पुष्प अर्पित करते हुए विद्यालय परिवार ने नमन किया। इस अवसर बच्चों ने रामानुजन संख्या 1729 तथा गणित से संबंधित आकृति बनाकर उत्साह पूर्वक दिवस को मनाया।

विज्ञान शिक्षिका शारिका निगार के नेतृत्व में बच्चों ने गणित पहेली खेल आयोजित किया।‌ इस दिवस पर संचालक आशुतोष चन्द्र मिश्र ने बच्चों को श्रीनिवासन रामानुजन के बारे में जानकारी देते हुए उनके गणित सिद्धांत के बारे में समझाया। इस कार्यक्रम में वार्डेन सपना कुमारी, शिक्षिका फूल कुमारी,शारिका निगार, छात्रा अंजलि, प्रियम , सोनाक्षी, सोनाली, खुशी, राजनंदिनी, करिश्मा सहित सभी छात्राओं ने भाग लिया।

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top