भागलपुर, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मध्य विद्यालय जगदीशपुर में शुक्रवार को विश्व मानव एकता दिवस मानव श्रृंखला बनाकर कर एकजुटता का संदेश देता हुआ मनाया गया। इस अवसर बच्चों एक साथ मिलकर प्रेरणा गीत लहू का रंग एक है अमीर क्या गरीब क्या बने है एक खाक से तो दूर क्या करीब क्या का गान कर एकजुटता रहने का संकल्प लिया।
प्रधानाध्यापक आशुतोष चन्द्र मिश्र ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि इस दिवस का उद्देश्य दुनिया भर में गरीबी उन्मूलन तथा विकासशील देशों में मानव और सामाजिक विकास को बढ़ावा देना है। इसलिए हम सभी का कर्तव्य है कि शिक्षा में योगदान देकर सतत विकास में अपना योगदान दे।
कार्यक्रम में शिक्षक बिन्दु कुमारी, अभिनाश सरोज, नवल किशोर पंजियारा, अंजुम रागीब अहसन, प्रतिमा मिश्रा,नीरज, मुरली, कौशिल्या , पुष्पलता, राजीव के साथ बाल संसद, युथ क्लब के सदस्य सहित सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर