HimachalPradesh

नाहन में विश्व दिव्यांगता दिवस पर विशेष बच्चों के लिए आयोजित कार्यक्रम

नाहन, 03 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मंगलवार काे विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में विशेष बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के उद्देश्य से एक आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम नाहन स्थित आस्था स्कूल में कल्याण विभाग द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें विशेष बच्चों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

समारोह की अध्यक्षता लोक निर्माण विभाग नाहन के एक्सियन अलोक जुनेजा ने दीप प्रज्ज्वलित करके की। इस अवसर पर उन्होंने समाज में दिव्यांग बच्चों के अधिकारों और उनके लिए समान अवसरों की आवश्यकता पर जोर दिया।

आस्था स्कूल के वरिष्ठ सलाहकार असलम बेग ने इस अवसर पर जानकारी दी कि विश्व दिव्यांगता दिवस के मौके पर विशेष बच्चों के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है ताकि वे भी समाज की मुख्य धारा में शामिल हो सकें। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से दिव्यांग बच्चों को सामाजिक सशक्तिकरण के साथ-साथ आत्मविश्वास भी मिलता है।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top