हरिद्वार, 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) । एसएमजेएन पीजी कॉलेज हरिद्वार में प्राचार्य तथा वरिष्ठ प्राध्यापकों द्वारा कॉलेज की प्राध्यापिका निष्ठा चौधरी को राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला के प्रोजेक्ट एसोसिएट के पद पर चयन होने पर सम्मानित किया गया। निष्ठा चौधरी का चयन वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद तथा राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला द्वारा चल रही केन्द्रीय शोध परियोजना के लिए हुआ है।
इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य प्रो सुनील बत्रा ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए बताया कि एसएमजेएन (पी.जी.) कॉलेज निरंतर उच्च गुणवत्ता की शिक्षा देने के साथ-साथ शोध के क्षेत्र में भी नये आयामों को स्थापित कर रहा है। कॉलेज के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के समन्वयक डा संजय कुमार माहेश्वरी ने कालेज की इस उपलब्धि पर कहा कि यह पल कॉलेज परिवार के लिए गौरव की अनुभूति देने वाला है।
इस अवसर पर प्रो. विनय थपलियाल, डा. शिवकुमार चौहान, मनोज सोही, पूर्णिमा सुन्दरियाल, वैभव बत्रा, पद्मावती तनेजा, विनित सक्सेना आदि ने भी निष्ठा चौधरी को इस उपलब्धि के लिए अपनी बधाई दी।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला