लखनऊ, 07 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रबंधन अध्ययन संकाय की ओर से शनिवार को आयोजित सेमिनार में कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने अकादमिक उत्कृष्टता और नवाचार पर जोर दिया। मुख्य अतिथि प्रोफेसर नागेश्वर राव, विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर जय मित्रा और मान्य अतिथि संदीप सिंह ने एनईपी 2020 के माध्यम से शिक्षण विधियों, प्रौद्योगिकी समावेश, और समावेशी शिक्षा को बढ़ावा देने पर अपने विचार साझा किए।
कुलपति ने कहा कि लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं सहित समस्त शैक्षणिक व्यवस्था में अकादमिक उत्कृष्टता और नवाचार के लिए शिक्षा में हो रहे बदलाव को समझने के साथ साथ नई तकनीक और विधि को अपनाते रहने की आवश्कता है। आधुनिक शिक्षण तकनीक, प्रयोगशाला एवं पुस्तकालय का बेहतरी से इस्तेमाल होना चाहिए। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी 2020) के तहत शिक्षकों के व्यावसायिक विकास के संग भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में कार्य होने चाहिए।
प्रबंधन अध्ययन संकाय की ओर से आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार शिक्षकों के लिए क्षमता निर्माण: एनईपी 2020 के माध्यम से भारत के भविष्य को आकार देना में भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद ने अपना पूर्ण सहयोग दिया। सेमिनार में शनिवार को विजन विकसित भारत 2047 पर मंच और प्रतिभागियों ने अपनी बातों में जोर दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र