Uttar Pradesh

कानपुर: नेशनल कॉन्फ्रेंस में भाग ले रहे आईजीएनटीयू के प्रो. वीएन मिश्रा का निधन

कार्डियोलॉजी संस्थान की फाइल फोटो

कार्यक्रम समापन सत्र के दौरान प्रोफेसर वीएन मिश्रा की बिगड़ी थी अचानक तबीयत

कानपुर, 04 फरवरी (Udaipur Kiran) । सीएसजेएमयू में आयोजित नवाचारी एआई समाधान विषय कार्यक्रम में मंगलवार शिरकत करने पहुंचे आईजीएनटीयू के प्रो. वीएन मिश्रा की अचानक तबियत बिगड़ गयी। मोके पर मौजूद डॉक्टरों द्वारा उन्हें प्रारंभिक उपचार के रूप में सीपीआर देते हुए तत्काल प्रभाव से कार्डियोलाजी हॉस्पिटल भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया।

आईआईटी कानपुर एवं छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) द्वारा एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज के तत्वाधान में सतत शहरी विकास के लिए नवाचारी एआई समाधान विषय पर रहे दो दिवसीय नेशनल कॉन्फ्रेंस कार्यक्रम के दूसरे दिन मध्य प्रदेश राज्य के अमरकंटक स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय (आईजीएनटीयू) के प्रोफेसर वीएन मिश्रा को आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम में समापन सत्र के दौरान प्रो. मिश्रा दर्शक दीर्घा में बैठे थे। अचानक उनकी तबियत बिगड़ गयी। इस आपातकालीन स्थिति के बीच धैर्य का परिचय देते हुए वहां मौजूद डॉक्टरों द्वारा प्रारम्भिक उपचार के तौर पर प्रो. मिश्रा को सीपीआर दिया। जब काफी देर तक उनके शरीर मे कोई हरकत नहीं हुई। तो उन्हें गोल चौराहा स्थित ह्रदय रोग संस्थान लेकर जाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया। अचानक उनकी मौत की खबर सुनकर विवि कैंपस में शोक की लहर दौड़ पड़ी उधर प्रो. मिश्रा की अचानक हुई मौत की खबर उनके परिजनों को दे दी गयी है। आखिर में सीएसजेएमयू के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने भावुकता भरे शब्दों में कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों को जानकारी देते हुए बताया कि प्रो. मिश्रा हमारे बीच नहीं रहे जिसे सुनकर एक बार के लिए तो किसी को विश्वास कर पाना भी मुश्किल हो रहा था क्योंकि कुछ देर पहले तक वह बिल्कुल ठीक थे और कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दिखा रहे थे।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top