Haryana

नारनौल: पर्यावरण संरक्षण में वनों की अहम भूमिका: प्रो. टंकेशवर

विश्वविद्यालय परिसर में पौधारोपण करते हुए कुलपति प्रोफेसर टांकेश्वर कुमार।

नारनौल, 23 मार्च (Udaipur Kiran) । हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में ‘विश्व वन दिवस‘ के अवसर पर रविवार काे पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेशवर कुमार ने विश्वविद्यालय परिसर में पौधारोपण किया।

कुलपति ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण में वनों की भूमिका अहम है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की प्रथम महिला प्रो. सुनीता श्रीवास्तव व कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार ने भी पौधारोपण किया। कुलपति ने कहा कि वन पृथ्वी के लिए जीवन रेखा के समान हैं। वनों के बिना हम न केवल वायु, जल और खाद्यान्न प्राप्त नहीं कर सकते, बल्कि जैव विविधता, जलवायु नियंत्रण, और प्राकृतिक आपदाओं से बचाव में भी इनकी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। वनों का संरक्षण हमारे अस्तित्व के लिए अत्यंत आवश्यक है। कुलपति ने कहा कि हमें अपने जीवन में हर स्तर पर वनों की रक्षा के लिए सामूहिक भागीदारी आवश्यकता है। इस मौके पर डॉ. आकाश सक्सेना, एक्सईएन गौरव शर्मा, डॉ. रणबीर सिंह, डॉ. मनीष कुमार, एई मुकेश आदि मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top