
हरिद्वार, 12 अप्रैल (Udaipur Kiran) । एसएमजेएन पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील बत्रा को राज्य रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा हरिद्वार जिले का जिला नोडल अधिकारी बनाया गया है। कॉलेज की इस उपलब्धि पर प्रबन्ध समिति एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने प्रोफेसर डॉ. बत्रा को बधाई दी तथा कहा कि इस उपलब्धि का लाभ जनपद हरिद्वार के छात्रों को मिलेगा। कॉलेज के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के समन्वयक डॉ. संजय कुमार माहेश्वरी ने कहा कि यह कॉलेज परिवार के लिए गौरव की बात है।
नवनियुक्त रेड क्रॉस जिला हरिद्वार नोडल अधिकारी प्रो बत्रा ने बताया कि जिले के सभी शासकीय, अशासकीय तथा निजी महाविद्यालयों में रेड क्रॉस यूनिट्स को स्थापित कर उनके प्रभारी शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में 15 अप्रैल को शासकीय तथा अशासकीय महाविद्यालयों के प्रभारियों को प्रशिक्षित करने के लिए एसएमजेएन पीजी कॉलेज में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
