
लखनऊ, 11 मार्च (Udaipur Kiran) । बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर केन्द्रीय विश्वविद्यालय के छठवें कुलपति के रूप में प्रो. राज कुमार मित्तल ने सोमवार को पदभार ग्रहण किया। प्रो. राज कुमार मित्तल एक प्रतिष्ठित शिक्षाविद् और प्रबंधन शिक्षा विशेषज्ञ हैं। इन्होंने वित्तीय प्रबंधन और कृषि व्यवसाय प्रबंधन क्षेत्र में व्यापक शोध और शिक्षण कार्य किया है।
इन्होंने अपने करियर के दौरान बहुत से शैक्षणिक और प्रशासनिक पदों पर कार्य किया। प्रो. मित्तल ने इससे पूर्व 2008-2013 में तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय, मुरादाबाद के संस्थापक कुलपति के रूप में सेवाएं दी हैं। इन्होंने 2018- 2024 तक चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय, भिवानी के कुलपति के रूप में कार्य किया है।
प्रो. राज कुमार मित्तल ने सर्वप्रथम बाबासाहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। कुलपति ने चर्चा की दौरान कहा कि भारत रत्न एवं नवसमाज के निर्माता बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर के नाम पर बने इस विश्वविद्यालय की स्थापना समरसता, समानता एवं शिक्षा के स्तर को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गयी थी और विश्वविद्यालय भविष्य में उन्हीं उद्देश्यों को प्राथमिकता देते हुए कार्य करेगा।
इस अवसर पर कुलसचिव प्रो. यूवी किरण, विभिन्न संकायों के संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण, गैर – शिक्षण अधिकारी, कर्मचारी एवं विद्यार्थियों ने प्रो. मित्तल को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
(Udaipur Kiran) / बृजनंदन
