Uttar Pradesh

उपनयन संस्कार से ही गुणों का विकास : प्रो.प्रदीप गोस्वामी

बीएचयू में नौवां राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस समारोह

—बीएचयू में नौवां राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस समारोह,धनवंतरि पूजन एवं शिष्य उपनयन संस्कार

वाराणसी,29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । धनतेरस पर्व पर मंगलवार को काशी हिंदू विश्वविद्यालय के आयुर्वेद संकाय चिकित्सा विज्ञान संस्थान में भगवान धनवंतरि की पूजा के बाद शिष्य उपनयन संस्कार किया गया। पर्व पर नौवां राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस भी उत्साह के साथ मना। इस अवसर पर संकाय प्रमुख प्रो. प्रदीप कुमार गोस्वामी ने धनवंतरि भवन में स्थित भगवान धन्वंतरि का विधिपूर्वक पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संकाय प्रमुख ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि उपनयन संस्कार से ही गुणों का विकास होता है । और संस्कारों के माध्यम से ही हम आयुर्वेदिक गुणों का लोककल्याण में उपयोग कर सकते हैं। संकाय प्रमुख ने राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के उद्देश्य, महत्व को भी बताया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता संकाय के पूर्व प्रमुख पद्मश्री प्रोफेसर मनोरंजन साहू ने आयुर्वेद के सिद्धांतों के रोगियों के हित में उपयोग की आवश्यकता पर बल दिया। मुख्य अतिथि कुलपति, केंद्रीय उच्च तिब्बती शिक्षण संस्थान, सारनाथ प्रो.वांगचुक दोरजी नेगी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति में बुद्धत्व बीज रूप में है, जिसे प्रकट करना आवश्यक है। उन्होंने विद्यार्थियों और प्राध्यापकों को आचरण में शुद्धता का पालन करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में बीएचयू चिकित्सा विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो. सत्य नारायण शंखवार ने भी आयुर्वेद के महत्व को बताया।

संकाय प्रमुख प्रो.प्रदीप कुमार गोस्वामी ने सभी विभागों के अध्यक्षों के साथ नव प्रवेशित बीएएमएस, बी.फार्मा, एम.फार्मा, एमडी आयु., एमएस आयु., डिप्लोमा, एवं प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम के सभी छात्रों का उपनयन संस्कार कर दीक्षित किया। इस अवसर पर संज्ञाहरण विभाग से संकलित एक पुस्तक का भी विमोचन किया गया। राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस सप्ताह के दौरान संकाय में महिला स्वास्थ्य सशक्तीकरण, श्लोक वाचन, वाद-विवाद, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, पौधरोपण, नुक्कड़ नाटक, स्कूलों में वैलनेस जागरूकता, साइबर सुरक्षा एवं आयुर्वेद में उद्यमिता जैसे विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को भी समारोह में सम्मानित किया गया। संचालन प्रो. चंद्रशेखर पांडेय ने किया। समारोह में पूर्व संकाय प्रमुख आयुर्वेद प्रो. चंद्रभूषण झा, प्रो. बृज कुमार द्विवेदी, विभिन्न विभागों के अध्यक्ष, संकाय के प्राध्यापक और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top