Haryana

‘जीडी सीरीज’ जैसी पहल विश्लेषणात्मक कौशल से युक्त करने के लिए आवश्यक : प्रो. नरसी राम बिश्नोई

सीरिज में भाग लेने वाली विजेता जीडी टीमें।

गुजविप्रौवि में साइबर फ्रॉड पर जीडी सीरीज का तीसरा एपिसोड आयोजित

हिसार, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) । गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के उद्भावना क्लब की ओर से अपनी जीडी सीरीज के तीसरे एपिसोड का आयोजन किया। ‘साइबर फ्रॉड : कैसे सतर्क रहें?’ विषय पर हुई इस समूह चर्चा में 14 टीमों की उत्साही भागीदारी देखी गई, जिसमें विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के लगभग 145 विद्यार्थी शामिल रहे।

प्रतिभागियों ने प्रभावी और विचारोत्तेजक चर्चाओं के माध्यम से अपने संचार और विश्लेषणात्मक कौशल का प्रदर्शन किया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने रविवार को सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और कहा कि ‘जीडी सीरीज’ जैसी पहल हमारे विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण संचार और विश्लेषणात्मक कौशल से युक्त करने के लिए आवश्यक हैं। इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों को उनके आत्मविश्वास में विकास तथा सक्षम पेशेवर बनने में मदद करते हैं। कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने कहा कि इस तरह के आयोजन विविध पृष्ठभूमि के विद्यार्थियों के बीच सहयोग और आलोचनात्मक सोच को बढ़ावा देते हैं, जिससे समग्र शिक्षा और व्यक्तिगत विकास का माहौल बनता है।

प्लेसमेंट निदेशक डॉ. प्रताप सिंह ने साझा किया कि जीडी सीरीज विद्यार्थियों के संचार कौशल को बढ़ाने के लिए ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल का एक नियमित पाक्षिक कार्यक्रम है। प्रतिभागी 14 टीमों में से पांच टीमों को शॉर्टलिस्ट किया गया, जिसमें से बीटेक सीएसई बैच 2 (प्रथम वर्ष) की राशि और उनकी टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरा स्थान एआई डीएस से रोहित व उनकी टीम ने प्राप्त किया जबकि सीएसई (द्वितीय वर्ष) से प्रत्यक्ष व उनकी टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि इस श्रृंखला को प्रतिभागियों के समूह चर्चा कौशल को विकसित करने और उन्हें प्लेसमेंट की प्रतिस्पर्धी दुनिया के लिए तैयार करने के लिए डिजाइन किया गया था।विभिन्न विभागों की व्यापक भागीदारी ने इस आयोजन की समावेशी प्रकृति को उजागर किया, जिससे विभिन्न शैक्षणिक पृष्ठभूमि के विद्यार्थियों को पेशेवर चर्चाओं में शामिल होने में मदद मिली। विजेताओं ने असाधारण अभिव्यक्ति, ज्ञान व नेतृत्व के साथ खुद को प्रतिष्ठित किया। सहायक निदेशक डॉ. आदित्य वीर सिंह ने बताया कि इस पूरे कार्यक्रम का समन्वय कार्यक्रम समन्वयक यशिका तथा सह-कार्यक्रम समन्वयक ज्योति व क्लब समन्वयक दीपांशु ने अत्यंत सफलतापूर्वक किया।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top