Uttrakhand

दिल्ली तकनीकी विश्वविद्यालय के प्रो. मेहता ने सिखाए क्वांटम फिजिक्स को जीवन से जोड़ने के गुर

व्याख्यान देते प्रो. मेहता।

नैनीताल, 22 मार्च (Udaipur Kiran) । कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के बुरांश सभागार में दिल्ली तकनीकी विश्वविद्यालय के भौतिकी विशेषज्ञ प्रो. मोहन सिंह मेहता ने इंटीग्रेटेड बीएड के छात्र-छात्राओं को क्वांटम फिजिक्स के व्यावहारिक जीवन में प्रयोग और इसकी वस्तु स्थिति से अवगत कराया। प्रो. मेहता ने विस्तार से बताया कि विज्ञान हमारे शैक्षिक, सामाजिक, वैज्ञानिक और तकनीकी जीवन को कैसे प्रभावित करता है। उन्होंने कार्य-कारण संबंध को समझाते हुए कहा कि प्रकृति में हर तत्व और घटना किसी न किसी भौतिक सिद्धांत से जुड़ी होती है।

दिल्ली तकनीकी विश्वविद्यालय में सह-प्राध्यापक के रूप में कार्यरत प्रो. मेहता ने छात्र-छात्राओं को बताया कि विज्ञान को वास्तविक जीवन से जोड़कर ही उसका सही महत्व समझा जा सकता है। उन्होंने रुचि के आधार पर लक्ष्य निर्धारित करने, तत्परता और स्मार्ट कार्य पर जोर देते हुए प्रेरणा दी। शॉर्टकट तरीकों के बजाय अनुभवजन्य ज्ञान को जीवन से जोड़ने की प्रतिबद्धता की सलाह दी। जड़त्व (इनर्शिया) की अवधारणा के जरिए उन्होंने समझाया कि लक्ष्य प्राप्ति के लिए लगन से विराम के विरुद्ध कार्य करना जरूरी है। छात्र-छात्राओं ने अपने अनसुलझे सवालों को उनके सामने रखा, जिनका प्रो. मेहता ने सरल भाषा में जवाब दिया और उन्हें विज्ञान के व्यावहारिक अनुप्रयोगों के लिए प्रेरित किया। शिक्षा संकायाध्यक्ष प्रो. अतुल जोशी ने प्रो. मेहता के प्रयासों की सराहना की।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top