Bihar

पताही प्रखंड के लहसनिया निवासी प्रो.मजहर आसिफ बने जामिया मिलिया के कुलपति 

प्रो.मजहर आसिफ का फाइल फोटो

पूर्वी चंपारण,26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।जिले के पताही प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत देवापुर पंचायत के लहसनिया गांव निवासी स्वर्गीय जियाउल हक के पुत्र प्रोफेसर मजहर आसिफ को देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में से एक जामिया मिलिया इस्लामिया के कुलपति बनाया गया है उन्हें जामिया के 16वें वाइस चांसलर के रूप में नियुक्त किया गया है।

प्रोफेसर मजहर आसिफ तीन भाई एवं एक बहन में सबसे बड़े है उन्होंने प्राथमिक शिक्षा लहसनिया मदरसा से किया उसके बाद बेतिया से 10वीं,पटना से इंटर एवं उसके बाद सारी डिग्री जेएनयू से पूरी की।दूरभाष पर ये सारी जानकारी प्रोफेसर मजहर आसिफ के छोटे भाई मखमूर अनवर के द्वारा दिया गया साथ ही उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के द्वारा मजहर आसिफ को जामिया मिलिया इस्लामिया का कुलपति नियुक्त किया है. नवंबर 2023 में नजमा अख्तर का कार्यकाल खत्म होने के लंबे समय बाद उन्हें वीसी बनाया गया है।

उल्लेखनीय है,कि प्रोफेसर मजहर आसिफ वर्तमान में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के भाषा स्कूल में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है। जेएनयू के प्रोफेसर आसिफ नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 की मसौदा समिति के सदस्य भी थे। वे जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय और मौलाना अबुल कलाम आज़ाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय दोनों की कार्यकारी परिषदों के सदस्य के रूप में काम कर चुके हैं।

इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (ओपन स्कूल) और राष्ट्रीय उर्दू भाषा संवर्धन परिषद के लिए भी कार्य कर चुके है। उनकी फ़ारसी, अंग्रेज़ी और असमिया में नौ पुस्तकें प्रकाशित हुई हैं, जिनमें एक व्यापक फ़ारसी-असमिया-अंग्रेज़ी शब्दकोश भी शामिल है। उन्होंने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों में 20 से अधिक रिसर्च पेपर प्रस्तुत किए हैं, जो अकादमिक चर्चा में उनकी सक्रिय भागीदारी को दर्शाता है।प्रो.आसिफ को कुलपति बनाये जाने की सूचना मिलते ही उनके गांव सहित पूरे जिले में हर्ष व्याप्त है।बधाई देने वालों का तांता लगा है।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top