गुजवि में ‘एडवांस इन्स्ट्यूमेंन्टेशन टेक्निक्स’ विषय पर रिफ्रैसर कोर्स आरंभ
हिसार, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मदन मोहन मालवीय शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र (एमएमटीटीसी) की ओर से ‘एडवांस इन्स्ट्यूमेंन्टेशन टेक्निक्स’ विषय पर रिफ्रैसर कोर्स आरंभ किया गया है। दो सप्ताह तक चलने वाले इस कोर्स का शुभारंभ गुरूवार को एमएमटीटीसी में हुआ।
विश्वविद्यालय की अब्दुल कलॉम सैंट्रल इन्स्टूमेंन्टल लैबोरट्री (सीआईएल) के निदेशक प्रो. मनीष आहुजा रिफ्रैसर कोर्स के उद्घाटन समारोह के मुख्यातिथि थे जबकि अध्यक्षता एमएमटीटीसी की निदेशक प्रो. सुनीता ने की। डा. अनुराग सांगवान तथा डा. विक्रमजीत सिंह इस कोर्स के संयोजक हैं। एमएमटीटीसी की प्रो. वंदना पूनिया भी उद्घाटन समारोह में उपस्थित रही।
प्रो. मनीष आहुजा ने इस अवसर पर कहा कि प्रयोगशाला के उपकरणों के प्रति प्रयोगकर्ता को गहरा लगाव रखना चाहिए। उपकरणों के साथ निर्जीव की बजाय सजीव जैसा व्यवाहर किया जाना चाहिए। तभी आप उपकरणों से भी शतप्रतिशत प्राप्त कर पाएंगे। उन्होंने कोर्स में भाग ले रहे शिक्षकों से कहा कि वे लगातार अपने कौशल में वृद्धि करें तथा अपने विद्यार्थियों को भी ज्यादा से ज्यादा सिखाएं। उन्होंने प्रतिभागियों से कहा कि डाटा विश्लेषण की तकनीकों के बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करें। डाटा विश्लेषण वर्तमान समय में अत्यंत आवश्यक व उपयोगी है।
प्रो. सुनीता ने अपने स्वागत संबोधन में बताया कि इस ऑफ लाइन कोर्स में हरियाणा के अतिरिक्त राजस्थान तथा उत्तरप्रदेश से फिजिक्स, कमैस्ट्री, लाइफ साइंस तथा फार्मास्यूटिकल विषयों के 21 शिक्षक प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह कोर्स प्रतिभागियों के लिए अत्यंत उपयोगी होगा। एमएमटीटीसी शिक्षकों तथा शोधार्थियों के साथ-साथ गैर शिक्षक कर्मचारियों की कौशल वृद्धि के लिए लगातार कोर्स संचालित कर रहा है।
प्रो. वंदना पुनिया ने कहा कि यह यह कोर्स एमएमटीटीसी को एडवांस इनोवेटिव प्रोग्राम है। जिसकी यूजीसी द्वारा भी प्रशंसा की गई है।
डा. अनुराग सांगवान ने कोर्स तथा कोर्स के दौरान संचालित किए जाने वाले विभिन्न सत्रों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। डा. विक्रमजीत सिंह ने धन्यवाद संबोधन किया।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर