नैनीताल, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के भौतिक विज्ञान विभाग से अवकाश प्राप्त प्रो. गिरीश चंद्र जोशी को वर्ष 2023-24 के ‘राजभाषा गौरव पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के तत्वावधान में हिंदी दिवस के अवसर पर नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित आयोजित चतुर्थ अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन में केंद्रीय गृह एवं भाषा मंत्री अमित शाह ने हिंदी में ज्ञान-विज्ञान के क्षेत्र में मौलिक पुस्तक लेखन के लिए उन्हें यह पुरस्कार प्रशस्ति पत्र, ट्रॉफी और 2 लाख रुपये की प्रोत्साहन धनराशि के रूप में प्रदान किया।
उन्हें यह पुरस्कार ब्रह्मांड के वैज्ञानिक रहस्यों से आम जनों को परिचित कराने के उद्देश्य से हिंदी में लिखी गई उनकी पुस्तक ‘विज्ञान और ब्रह्मांड: इतिहास तथा आधुनिक अवधारणा’ के लिय देश में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर दिया गया है।
उनकी इस उपलब्धि पर कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो दीवान रावत, गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. अनुपूर्णा नौटियाल, उत्तराखंड मुक्त विवि के कुलपति प्रो. ओपीएस नेगी, श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एनके जोशी, कार्यपरिषद के सदस्य डॉ. सुरेश डालाकोटी, डॉ. प्रकाश पांडे एवं प्रो. एमएमएस रावत सहित अनेक लोगों ने उन्हें बधाई दी है।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी