HimachalPradesh

इतिहास शोध संस्थान नेरी की नई कार्यकारिणी के गठन, प्रो. भाग चन्द चौहान बने अध्यक्ष

neri

शिमला, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । ठाकुर रामसिंह इतिहास शोध संस्थान नेरी की नई कार्यकारिणी का रविवार को गठन किया गया। जिसमें प्रो. भाग चन्द चौहान संस्थान के अध्यक्ष चुने गए। त्रैवार्षिक चुनाव प्रक्रिया हेतु ‘साधारण सभा विशेष बैठक’ सभा ने सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद हेतु प्रो. भाग चन्द चौहान एवं महासचिव के पद हेतु भूमिदत्त शर्मा के नाम पर सहमति व्यक्त की।

चुनाव अधिकारी प्रो. सोहणु राम शर्मा ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए प्रो. भाग चन्द चौहान तथा महासचिव के पद के लिए भूमिदत्त शर्मा के नाम की घोषणा की। नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रो. भाग चन्द चौहन द्वारा नई कार्यकारिणी के गठन की घोषणा की गई। जिसमें डॉ चेतराम गर्ग संगठन सचिव, विजय शर्मा तथा सुरेन्द्र नाथ शर्मा उपाध्यक्ष, प्यार चन्द परमार तथा नरेन्द्र कुमार नन्दा सचिव, देशराज शर्मा कोषाध्यक्ष व जीवन शर्मा सह-कोषाध्यक्ष, रमेश रांगड़ा कार्यालय मंत्री, प्रो. मोती राम शर्मा पुस्तकालय प्रमुख तथा जगवीर चंदेल समन्वय प्रमुख के नाम की घोषणा अध्यक्ष द्वारा की गई।

संगठन सचिव डॉ चेतराम गर्ग ने कहा कि शोध संस्थान के संविधान अनुसार चुनाव एक आवश्यक प्रक्रिया है, जिसके अनुसार प्रत्येक तीन वर्ष में कार्यकारिणी के गठन हेतु चुनाव होता है।

अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रो. भाग चन्द चौहान ने सभा का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि जिस किसी के पास जो पद व दायित्व आया है सभी मिलकर अपने कर्तव्य का पालन करते हुए संस्थान के कार्य को आगे बढ़ाएंगे और संस्थान को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का प्रयत्न करेंगे। बैठक के अन्त में महासचिव भूमिदत्त शर्मा द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। बैठक में संस्थापक, संरक्षक, आमन्त्रित, आजीवन व साधारण सदस्यों सहित कुल 33 सदस्य उपस्थित रहे।

शोध संस्थान के संविधान में संशोधन हेतु गठित उपसमिति की अनुशंसाओं के आधार पर सुरेन्द्र नाथ शर्मा ने तीन संशोधन का प्रस्ताव सभा के समक्ष रखा। जिसमें प्रथम संगठन सचिव का पद, द्वितीय सचिव के दो पद, तृतीय अध्यक्ष द्वारा कार्यकारिणी के गठन में संगठन सचिव की सहमति। सभा ने इन प्रस्तावों का सर्वसम्मति से अनुमोदन किया।

बैठक के द्वितीय सत्र में चुनाव अधिकारी डॉ सोहणु राम शर्मा एवं सहयोगी डॉ मोती राम शर्मा ने नई कार्यकारिणी के गठन का प्रस्ताव रखा।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top