Madhya Pradesh

प्रो. अर्पण भारद्वाज बने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के कुलगुरू

प्रो. अर्पण भारद्वाज और विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन (फाइल फोटो)

भोपाल, 03 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । राज्यपाल एवं कुलाधिपति मंगुभाई पटेल ने विक्रम विश्‍वविद्यालय, उज्जैन के कुलगुरू के पद पर प्रो. अर्पण भारद्वाज को नियुक्त किया है। प्रो. भारद्वाज वर्तमान में माधव-विज्ञान महाविद्यालय उज्जैन में प्रभारी प्रचार्य हैं। इस संबंध में गुरुवार को आदेश जारी किया गया है।

जारी आदेश के अनुसार प्रो. भारद्वाज का कार्यकाल कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से चार वर्ष की कालावधि अथवा 70 वर्ष की आयु (जो भी पूर्वतर हो) तक होगा। बता दें कि सालभर पहले उन्हें उच्च शिक्षा विभाग का अतिरिक्त संचालक भी बनाया गया था। उन्हीं के अथक प्रयासों के कारण साल 2022 में माधव विज्ञान महाविद्यालय को नेक से ए- प्लस प्लस ग्रेड प्राप्त हुई थी। 1989 में उन्होंने बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर महाविद्यालय में नियुक्ति पाई थी।

(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत

Most Popular

To Top