Uttrakhand

महिला स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों को मिलेगा मंच, देहरादून में खुलेंगे आधुनिक कैफे और रेस्टोरेंट

प्रतीकात्मक फाेटाे।
प्रतीकात्मक फाेटाे।

– राज्य के पहाड़ी उत्पादों को मिलेगा नई ऊंचाई, महिला समूहों को रोजगार का बड़ा अवसर

देहरादून, 13 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जनपद में महिला स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों के विपणन और उनकी आजीविका को बढ़ावा देने के लिए जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशन में एक महत्वपूर्ण पहल की शुरुआत की जा रही है। इसके तहत आधुनिक आउटलेट/कैफे/रेस्टोरेंट खोले जाएंगे, जो न केवल महिला समूहों को रोजगार देंगे, बल्कि उनके उत्पादों को उचित विपणन प्लेटफार्म भी प्रदान करेंगे। इससे न केवल महिला स्वयं सहायता समूहों को आत्मनिर्भर बनाने में मदद मिलेगी, बल्कि राज्य के स्थानीय उत्पादों को देशभर में पहचान मिलने का अवसर भी मिलेगा।

जिलाधिकारी ने बताया कि इन आउटलेट्स की स्थापना के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं। पहले चरण में कचहरी परिसर, सुद्धोवाला (पंचायतघर के पास), कोरोनेशन अस्पताल और गुच्चुपानी में ये आउटलेट्स खोले जाएंगे। इन आउटलेट्स के खुलने से जहाँ एक ओर जनमानस को पौष्टिक भोजन और आर्गेनिक उत्पाद मिलेंगे। वहीं महिला स्वयं सहायता समूहों को उनके उत्पादों को बेचने का उचित प्लेटफार्म मिलेगा। प्रत्येक आउटलेट में लगभग 25 महिलाओं को रोजगार मिलेगा, जिससे उनके आर्थिक जीवन स्तर में सुधार होगा।

सुविधाओं का विस्तार और स्थानीय उत्पादों का विपणन

कोरोनेशन अस्पताल में आने वाले तीमारदारों को जहां बेहतर खानपान की सुविधा मिलेगी, वहीं कचहरी परिसर में एक आउटलेट खुलने से स्थानीय उत्पादों का प्रचार-प्रसार होगा और कचहरी परिसर के आगंतुकों को भी सहूलियत होगी। सुद्धोवाला और गुच्चुपानी जैसे प्रमुख स्थानों पर कैफे और आउटलेट खोलने से पर्यटकों को स्थानीय पहाड़ी व्यंजन और उत्पाद मिलेंगे। इन स्थानों पर आने वाले पर्यटकों को राज्य के अद्वितीय आर्गेनिक उत्पादों का स्वाद मिलेगा, जिससे राज्य के उत्पादों को एक नया बाजार मिलेगा।

आर्थ‍िक दृष्टि से महिला समूहों के लिए एक मील का पत्थर

सविन बंसल ने बताया कि इन आउटलेट्स के माध्यम से महिला स्वयं सहायता समूहों को रोजगार और विपणन का प्लेटफार्म मिलेगा। इससे उनके आर्थ‍िक स्तर में सुधार होगा और उनके उत्पादों को बाजार में एक बेहतर पहचान मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि एनआरएलएम के तहत महिला समूहों की आजीविका को बढ़ावा देने के लिए विशेष निर्णय लिया गया है। इसके अलावा गुच्चुपानी जैसे प्रमुख पर्यटन स्थल पर आउटलेट का खुलना पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ पहाड़ी उत्पादों को भी एक नया बाजार प्रदान करेगा।

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण

Most Popular

To Top