–आधी टीम लौटी, आधी फैक्टरी में रुककर अभिलेखों का कर रही मिलान
हमीरपुर, 03 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । मंगलवार को आयकर विभाग की छापेमारी के बाद छठवें दिन टीम के वापस लौटने पर कम्पनी में उत्पादन शुरू हो गया है। इससे कम्पनी के मजदूरों के साथ बाहर से कच्चा माल लेकर फैक्टरी आए चालकों ने राहत की सांस ली है। मंगलवार को आधा सैकड़ा से ज्यादा ट्रकों का माल फैक्टरी के अंदर खाली कराया गया। वहीं आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी के दौरान मिली खामियों को अभी तक अधिकृत रूप से नहीं खोला है। आशंका है कि करोड़ों की टैक्स चोरी पकड़ी गई है।
गत बुधवार की रात आयकर विभाग की टीम ने सुमेरपुर उद्योग नगरी में संचालित रिमझिम इस्पात एवं उसकी सहयोगी फर्माे पर छापा मारा था। गुरुवार सुबह से मजदूरों का प्रवेश फैक्टरी में रोक दिया गया था। रविवार को देर रात दिल्ली से भी आयकर टीम फैक्टरी पहुंची थी। छापेमारी के छठवें दिन मंगलवार को टीम पांच गाड़ियों से वापस लौट गई है। शेष पांच गाड़ियां अभी रुकी हुई है और छापेमारी के दौरान मिले अभिलेख आदि का मिलान करने में जुटी हुई है। मंगलवार को टीम के वापस लौटने के बाद फैक्टरी का संचालन शुरू हो गया है। जिससे मजदूरों के साथ बाहर से कच्चा माल लेकर आए चालकों ने राहत महसूस की है।
मंगलवार को करीब आधा सैकड़ा ट्रकों को फैक्टरी के अंदर लेकर कच्चा माल खाली कराया गया। छह दिन के छापेमारी में आयकर टीम को क्या मिला है। इसका अधिकृत रूप से खुलासा अभी तक नहीं हुआ है। आशंका है कि आयकर टीम को छापेमारी में करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी मिली है। टीम ने कम्पनी के लैपटॉप, सभी मैनेजर के मोबाइल फोन आदि कब्जे में ले रखे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा