धमतरी, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । सिख समाज के प्रथम गुरु गुरु नानक देव जी का प्रकाश पूरब पर्व 15 नवंबर को मनाया जाएगा। इसके पूर्व शहर में सिख समाज द्वारा बुधवार 13 नवंबर को शहर में आकर्षक शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में समाजजनों का उत्साह देखते ही बना। गुरु नानक देव जी के प्रकाश पूरब (जयंती) के अवसर पर शोभायात्रा शहर के पुराना बस स्टैंड स्थित गुरुद्वारा भवन से निकली जो गोल बाजार, मठ मंदिर चौक, चमेली चौक, कचहरी चौक, तहसील ऑफिस, नगर निगम स्कूल, रत्नाबांधा चौक, मकई चौक से होते हुए वापस गुरुद्वारा भवन पहुंची। इस दौरान रास्ते भर आतिशबाजी होती रही।
प्रथम पंक्ति में समाज के युवा चल रहे थे। दूसरी पंक्ति में समाज प्रमुख थे। तीसरी पंक्ति में एक रथ पर गुरुनानक देव जी की फोटो लगाई गई थी, जिसे आकर्षक फूलों से सजाया गया था। इसके बाद पंच प्यारे और उनके निशान साथ साथ चल रहे थे। पंच प्यारे और उनके निशान के सम्मान में समाज के बच्चे और युवतियां सड़क की सफाई करते हुए चल रहे थे। अंतिम पंक्ति में समाज की युवतियों व महिलाएं गुरु नानक देव का बखान करते हुए चल रही थी। शोभायात्रा का आकर्षण देखते ही बना। शोभायात्रा का विभिन्न स्थानों पर अन्य समाज और संस्थानों ने स्वागत किया। गुरु नानक देव की जयंती पर निकली शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।
शोभायात्रा में प्रमुख रूप से समाज के अध्यक्ष जगजीवन सिंघ सिध्दू, सचिव जसपाल सिंघ छाबड़ा, संरक्षक गुरूग्रंथ साहिब महाराज, पूर्व विधायक गुरूमुख सिंह होरा, मीत प्रधान रजिन्दर सिंघ छाबड़ा, गुरप्रीत सिंघ मान, गुरप्रीत सिंघ गाले, मनदीप सिंघ खनूजा, हरमिंदर सिंघ छाबड़ा, अमरजीत सिंघ खालसा, प्रीतपाल छाबड़ा, सतपाल सिंघ अजमानी, मनदीप ढिल्लन, ममता खालसा, जसविंदर सिंघ बग्गा, संदीप सिंघ तलूजा सहित अन्य शामिल थे।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा