पलामू, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरुनानक देव के 555वें प्रकाश पर्व के अवसर पर बेलवाटिका स्थित गुरूद्वारा से श्री गुरुसिंह सभा के तत्वावधान में गुरूवार को बाजे गाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा के आगे हाथ में तलवार लिए बड़े व छोटे पंज प्यारे चल रहे थे। फूलों से सुसज्जित रथ पर श्री गुरूग्रंथ साहिब की पालकी सजाई गई थी।
शोभायात्रा का विशेष आकर्षण पंजाब से आई गतका की टीम थी। गतका की टीम शहर के चौक चौराहों पर युद्ध कला शैली को प्रस्तुत कर रही थी। कई हैरतंगेज करतब दिखाए। सिख स्त्री सत्संग की सदस्य गुरुवाणी का पाठ करते चल रही थी। बाल पंज प्यारे भी आकर्षण के साथ श्रद्धा का केन्द्र बने हुए थे। लोग पंज प्यारे का चरण छूकर आशीर्वाद ले रहे थे। छोटे पंज प्यारे में राजवीर, रणवीर, भोला, फतेह, हरमीत एवं बड़े पंज प्यारे में उपेंद्र सिंह, उत्तम सिंह, मनजीत सिंह, जनरैल सिंह एवं प्रताप सिंह शामिल थे।
शोभायात्रा में पुरुष व महिला पथ की सफाई करते व फूल बरसाते चल रहे थे। पूरा दृश्य मनमोहक लग रहा था। पटना से आया रागी जत्था गुरूवाणी करते चल रहा था। इससे पूर्व बेलवाटिका स्थित गुरुद्धारे में दीवान सजाकर विशेष अरदास की गई। इसी के साथ 3 नवंबर से शुरू गुरु ग्रंथ साहिब के अखंड पाठ का समापन हुआ।
शोभा यात्रा शहर के मुख्य मार्गों बेलवाटिका, नावाटोली, सद्दीक चौक, जिला स्कूल चौक, छहमुहान, कचहरी रोड, स्टेशन रोड का भ्रमण कर वापस गुरूद्वारा पहुंची।
शोभायात्रा के दौरान रास्ते में खुला मंच व्हाट्एसप गु्रप, जायंट्स ग्रुप व कई संगठनों ने शिविर लगाकर कर चाय, बिस्कुट, जल आदि वितरित किया। शाेभा यात्रा में दशमेश माॅडल स्कूल एवं गुरुकुलम पब्लिक स्कूल के बच्चे भी शामिल हुए।
—————
(Udaipur Kiran) / दिलीप कुमार