HimachalPradesh

मंडी जिला में मक्की खरीद की प्रक्रिया 25 अक्टूबर से शुरू

मंडी, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । परियोजना निदेशक आत्मा डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि मंडी जिला में प्राकृतिक खेती से तैयार मक्की की खरीद का कार्य 25 अक्टूबर से आरंभ किया जाएगा। इसके लिए कृषि विभाग के आत्मा परियोजना के अधिकारियों और खाद्य आपूर्ति विभाग ने सभी आवश्यक तैयारियाँ पूरी कर ली हैं।

डॉ. कुमार ने बताया कि यह पहली बार है जब प्रदेश सरकार प्राकृतिक खेती के तहत मक्की की खरीद कर रही है। इस योजना के अंतर्गत खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा चार केंद्रों पर 2 और 3 सितारा प्रमाणित प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों से मक्की खरीदी जाएगी।

उन्होंने जानकारी दी कि बाजार में मक्की के दाम सामान्यतः 18 से 20 रुपये प्रति किलो तक मिलते हैं, जबकि प्रदेश सरकार प्राकृतिक खेती कर रहे किसानों से 30 रुपये प्रति किलो की दर से मक्की खरीदेगी।

पहले चरण में 25 से 30 अक्टूबर तक खाद्य आपूर्ति विभाग के मंडी, सुंदरनगर और चैलचौक केंद्रों पर मक्की की खरीद की जाएगी। दूसरे चरण में चुराग केंद्र में 18 नवंबर से खरीद शुरू होगी। डॉ. कुमार ने 2 और 3 सितारा प्रमाणित किसानों से आग्रह किया कि वे अधिक से अधिक प्राकृतिक विधि से तैयार मक्की को इन चार विक्रय केंद्रों पर लाएं।

—————

(Udaipur Kiran) शुक्ला

Most Popular

To Top