Uttrakhand

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिये ग्राम पंचायतों के परिसीमन एवं पुनर्गठन की प्रक्रिया शुरू

नैनीताल, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पूर्व ग्राम पंचायतों के परिसीमन एवं पुनर्गठन संबंधित विसंगतियों के निराकरण और ग्राम पंचायतों के परिसीमन हेतु प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। साथ ही समिति का गठन कर दिया गया है। प्राप्त आपत्तियों के निस्तारण के लिए जिलाधिकारी को अध्यक्ष तथा मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी को सदस्य तथा जिला पंचायती राज अधिकारी को सदस्य सचिव का दायित्व दिया गया है।

डीपीआरओ सुरेश बैनी ने बताया कि 29 जुलाई को राजस्व ग्रामों की सूचना एवं 30 जुलाई से सात अगस्त तक पुनर्गठन प्रस्ताव प्राप्त किये जाएंगे। आठ से 12 अगस्त तक प्रस्ताविव पुनर्गठन प्रस्तावों का परीक्षण एवं सूची तैयार करना, 13 अगस्त को पुनर्गठन प्रस्ताव का अंतिम प्रस्ताव प्रकाशन, 14 से 16 अगस्त तक पुनर्गठन प्रस्तावों की आपत्तियां आमंत्रित करना, 17 से 21 अगस्त तक प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण, 22 और 23 अगस्त तक अंतिम प्रस्तावों का प्रकाशन एवं निदेशालय को प्रेषित करना, 27 से 30 अगस्त तक नव गठित और उसके प्रभावित अन्य ग्राम पंचायतों के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों के प्रस्ताव तैयार करना, 31 अगस्त को प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों की सूची का अंतिम प्रकाशन, दाे से चार सितंबर तक प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों के प्रस्तावों पर आपत्तियां आंमत्रित करना, पांच से आठ सितंबर तक आपत्तियों का निराकरण और नाै सितम्बर को परिसीमन प्रस्तावों का अंतिम प्रकाशन और 10 सितम्बर को प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों की सूचियां निदेशालय को प्रेषित की जाएंगी।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी / Satyawan / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top