-200 कमरों में छात्राओं को बेहतर व आधुनिक सुविधाएं मिलेगी
वाराणसी, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में नवनिर्मित अन्तरराष्ट्रीय महिला छात्रावास में अन्तरराष्ट्रीय छात्राओं को समायोजित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस संबंध में विश्वविद्यालय के सामान्य प्रशासन ने अधिसूचना जारी कर दिया। अधिसूचना के तहत विभिन्न संस्थानों के निदेशकों, संकाय प्रमुखों, विभागाध्यक्षों तथा अन्य सम्बन्धितों को सूचित किया गया है कि नवीन अन्तरराष्ट्रीय महिला छात्रावास में छात्राओं को आवंटन किया जाये। कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन ने भी आवश्यक आदेश पारित कर दिए है।
विवि के जनसम्पर्क अधिकारी के अनुसार नवीन अन्तरराष्ट्रीय महिला छात्रावास (जी$10) की क्षमता 200 कमरों की है। इसमें डबल आक्यूपेंसी के आधार पर 400 छात्राओं को समायोजित किया जा सकता है। फिलहाल अन्तरराष्ट्रीय छात्राएं पुराने अंतरराष्ट्रीय पुरुष छात्रावास भवन तथा पुराने अंतरराष्ट्रीय महिला छात्रावास में रहती हैं। इन दोनों छात्रावासों की कुल क्षमता तकरीबन 240 विद्यार्थियों की है। नवीन अन्तरराष्ट्रीय महिला छात्रावास का निर्माण अन्तरराष्ट्रीय छात्राओं को बेहतर व आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए हुआ है। विश्वविद्यालय में अन्तरराष्ट्रीय छात्राओं के लिए छात्रावासों की क्षमता में भी उत्साहजनक वृद्धि हुई है।
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी / आकाश कुमार राय