Bihar

बिहार विधानपरिषद की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, शीतकालीन सत्र में पांच बिल पारित

बिहार विधानपरिषद की तस्वीर

पटना, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) ।

बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दौरान शुक्रवार को पांचवें दिन विधान परिषद की कार्यवाही दोपहर बाद अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। इससे पहले विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने सदन को बताया कि वर्तमान सत्र में पांच विधेयक पारित किए गए हैं। इसमें बिहार माल और सेवा कर (द्वितीय संशोधन) विधेयक, 2024, बेतिया राज की संपत्तियों को निहित करने बाला विधेयक, 2024, बिहार सरकारी परिसर (आवंटन, किराया, वसूली एवं बेदखली) (संशोधन) विधेयक, 2024, बिहार खेल विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक, 2024, बिहार विनियोग (संख्या-4) विधेयक, 2024 शामिल हैं।

सभापति अवधेश नारायण सिंह ने सदन को बताया कि परिषद के 208वें सत्र में कुल पांच बैठकें आयोजित हुईं। इस सत्र के लिए ध्यानाकर्षण की कुल 64 सूचनाएं प्राप्त हुई। 30 ध्यानाकर्षण सूचनाएं सदन के कार्यक्रम पर लाए जाने के लिए स्वीकृत हुईं। 19 सूचनाएं उत्तरित हुई, शेष 2 सूचनाएं व्यपगत हुईं। सदन में 9 सूचनाएं प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण समिति के विचारार्थ सुपुर्द किए गए। शून्यकाल के दौरान 43 सूचनाएं प्राप्त हुईं जिनमें 35 सूचनाओं के माध्यम से सरकार का ध्यान आकृष्ट किया गया एवं 8 सूचना अस्वीकृत की गई। इसके अलावा 57 सूचनाएं प्राप्त हुईं, जिनमें 53 सूचनाएं स्वीकृत और 4 सूचनाएं अस्वीकृत हुईं। सभी स्वीकृत 53 निवेदनों को सदन की सहमति से निवेदन समिति को सुपुर्द किया गया।

सभापति सिंह ने बताया कि इस सत्र में नेशनल ई-विधान (नेवा) के माध्यम से सदस्यों ने 331 तारांकित प्रश्न एवं 88 अल्पसूचित प्रश्न दिए गए तथा इसके माध्यम से कुल 300 तारांकित एवं अल्पसूचित प्रश्नों के उत्तर प्राप्त हुए।

उन्होंने कहा कि सत्र के दौरान सदस्यों ने अपने संसदीय दायित्वों का निर्वहन करते हुए जनसामान्य की समस्याओं के समाधान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शायी है। सदन में महत्वूपर्ण विषयों पर वाद-विवाद में सहभागिता के लिए उन्होंने सदन के सभी सदस्यों को बधाई दी।

—————

(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी

Most Popular

To Top