HimachalPradesh

बनकला में सड़क मार्ग बंद करने से बढ़ी गांव की समस्याएं

पंचायत प्रधान ,जिला परिषद सदस्य की अगुआई में प्रतिनिधिमंडल मिला ए डी एम  सिरमौर से।

नाहन, 3 मई (Udaipur Kiran) । सिरमौर जिला में नाहन विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले बनकला पंचायत के लोग आज पंचायत प्रधान, जिला परिषद सदस्य की अगुआई में सड़क बन्द करने की समस्या को लेकर एडीएम सिरमौर एलआर वर्मा से मिले और उन्हें क्षेत्र के लोगाें की समस्याओं से अवगत कराया।

ग्रामीणों ने बताया कि बनकला पंचायत के तहत मारकंडा पुल के बाद की सड़क है जो पिछले 30 से 35 वर्षों से बनी हुई है। पास के कई गांव इसी सड़क का प्रयोग करते हैं। लेकिन कुछ व्यक्तियों ने इसे बंद कर दिया है। उनका दावा है कि यह भूमि उनकी है इसलिए इसे बन्द कर रहे हैं। इस सड़क के बंद होने से लोगो को बड़ी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। कल ही तहसीलदार व् अन्य अधिकारीयों ने भी स्थल का दौरा किया है। उन्होंने प्रशासन से मांग की हैकि जल्द इस समस्या का निदान किया जाये।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top