पूर्वी चंपारण, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने सोमवार को मोतिहारी केन्द्रीय कारा में बंदियों के बीच बंदी दरबार का आयोजन किया। बंदी दरबार में कारा में संसीमित पुरूष एवं महिला बंदी सम्मिलित हुए। डीएम ने बंदियों से उनके भोजन, स्वास्थ्य एवं रहन-सहन इत्यादि के सबंध में सुनवाई की, जहां बंदियों ने अपनी समस्या को बारी-बारी से रखा।
डीएम ने भरोसा दिलाया कि उनकी समस्या का हर हाल में निराकरण कराया जायेगा। इस बंदी दरबार में जिलाधिकारी के साथ शिखर चैधरी, अपर पुलिस अधीक्षक, डाॅ. संजीव कुमार, जिला यक्ष्मा केन्द्र,नमित कुमार, कनीय अभियंता, भवन निर्माण विभाग, विजय कुमार अरोड़ा, कारा अधीक्षक डाॅ.आलोक कुमार, कारा चिकित्सा पदाधिकारी सहित अन्य चिकित्सा पदाधिकारी,मनोज कुमार सिंह, उपाधीक्षक (प्रशासन),संतोष कुमार पाठक, उपाधीक्षक (सुधार), सहायक अधीक्षक, कारा लिपिक एवं अन्य कारा कर्मी सम्मिलित हुए।
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार