HimachalPradesh

गद्दी समुदाय की समस्याओं का निकाला जाएगा हल : मनोज कुमार

मनोज कुमार।

धर्मशाला, 29 अप्रैल (Udaipur Kiran) ।

वूल फेडरेशन के नव नियुक्ति अध्यक्ष मनोज कुमार ने उन्हें प्रदेश के भेड़ पालकों के संरक्षण का जिम्मा देने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू सहित पूरे कांग्रेस नेतृत्व का आभार जताया। मनोज कुमार ने कहा कि गद्दी समुदाय के लोग पूर्व में हजारों, लाखों की तादाद में भेड़ बकरियां पालते थे लेकिन अब कई समस्याओं से जूझ रहे हैं, जिनका अब सरकार के सहयोग से हल निकाला जाएगा।

मंगलवार को धर्मशाला में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि गद्दी समुदाय का भेड़ पालन व्यवसाय उनकी संस्कृति से जुड़ा हुआ है। कांग्रेस नेता ने कहा कि जिला कांगड़ा में कांग्रेस के इतिहास में पहली बार गद्दी समुदाय के किसी व्यक्ति को अधिमान दिया गया है जिसके लिए मुख्यमंत्री के आभारी हैं।

उन्होंने कहा कि वह जल्द ही भेड़ पालकों की समस्याओं को जान कर उनका समाधान करेंगे। इसके लिए पूरी रिपोर्ट तैयार की जाएगी। उन्होंने आह्वान किया है कि भेड़ पालक व्यवसाय को न छोड़ें। उनके कारोबार को बढ़ाया जाएगा। उनका समर्थन मूल्य भी पुराने ढर्रे पर चल रहा है। आने वाले समय में इसे बढ़ाने सहित ऊन के कच्चे उत्पादों को बेचने के बजाए ऊन से उत्पाद तैयार कर बाजार में लाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हिमाचल में भेड़ पालकों की चरागाह खत्म होने के कगार पर हैं। भेड़ बकरियों की चोरों द्वारा बड़े स्तर पर चोरियां की जा रही हैं। लेकिन ऐसे मामलों में पशुपालकों को सुरक्षा प्रदान की जाए इसके लिए उपायुक्त कांगड़ा से भी बात की गई है।

मनोज कुमार ने कहा कि गद्दी समुदाय की उन उपजातियों जिनके साथ अभी तक गद्दी नाम नहीं जुड़ पाया है उसके लिए बड़े स्तर पर प्रयास किए जाएंगे। ऊन का समर्थन मूल्य को बढ़ाया जाएगा। ऊन के प्रोडक्ट तैयार किए जाएंगे। पशु औषधालयों में ही नहीं बल्कि दवाइयां भेड़ पालकों को उनके डेरों में मुहैया करवाई जाएंगी।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top