Chhattisgarh

निकासी मार्ग में फैले हुए निर्माण सामग्री से बढ़ी परेशानी

नालियों से पानी की नहीं हो रही पर्याप्त निकासी

धमतरी, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । धमतरी जिले में लगातार हो रही वर्षा से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। नगर पंचायत कुरुद क्षेत्र में निकासी नाली जाम होने लगी है। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा है। नगर पंचायत कुरुद में एक और जहां वर्षा होने से लोगों को राहत मिली है वहीं दूसरी ओर नगर पंचायत कुरुद में दिख रहे बड़े-बड़े गड्ढे लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। दो पहिया और चार पहिया वाहन सड़कों से गुजरते हैं तो इससे वाहनों के गड्ढे में फंसने का डर बना रहता है। इससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। शिकायत पर मात्र खाना पूर्ति के लिए उसे सुधारने की औपचारिकता निभाई जाती है।

सुपरमार्केट से तहसील आफिस जाने का मार्ग पर बारहों माह सड़क पर नाली का गंदा पानी बहता रहता है। ज्यादा वर्षा होने पर नाली का कूड़ा-करकट मलबा रोड पर पानी में तैरते देखे जा सकता है। इस रोड से स्कूली बच्चे तहसील आफिस के कार्यों एवं सुपरमार्केट आने-जाने वाले लोगों का हमेशा आना-जाना लगा रहता है। इस रोड के थोड़ी दूर पर सुपरमार्केट में निर्माणधीन परिसर का मटेरियल बिखरा रहता है। इससे आवाजाही में दिक्कत आती है। वर्षा होते ही यह रास्ता किसी नाले से कम नजर नहीं आता। मंगलवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार पर इसका असर पड़ता है। पुरानी मंडी रोड डिवाइडर के पास से लेकर पानी टंकी, बजाज डाक्टर क्लीनिक तक वर्षा के दिनों में ज्यादा वर्षा के कारण तालाब जैसा नजारा नजर आता है। ज्यादा वर्षा होने पर वाजपेई हालर मिल में कई बार पानी भर चुका है।

इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चंद्राकर ने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र में निकासी व्यवस्था को दूर करने हरसंभव प्रयास जारी है। जो गढ्ढे हैं, उनकी वर्षा ऋृतु के बाद मरम्मत की जाएगी। खामियों को दुरुस्त किया जाए ताकि लोगों को मिले राहत नगर पंचायत कुरुद के रहवासी चंद्रशेखर चंद्राकर, विशाली निर्मलकर ने कहा कि इंदिरा नगर से सरकारी अस्पताल रोड भी खराब है। ज्यादा वर्षा होने पर पानी भर जाता है। वहीं से छोटी नाली में नहर का पानी आने से रोड पर पानी भर जाता है। इससे गढ्ढे का पता नहीं चलता। इस मार्ग से आने-जाने वाले लोग वर्षों से इस परेशानी को झेल रहे हैं। वर्षा के दिनों में परेशानी काफी बढ़ जाती है। शंकर रात्रे, माखन साहू ने कहा कि नगर पंचायत कुरुद में खामियों को दुरुस्त किया जाना चाहिए, ताकि आम लोगों को राहत मिल सके। गढ्ढों की मरम्म्त के साथ ही निकासी व्यवस्था को सुधारना चाहिए।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा / चन्द्र नारायण शुक्ल

Most Popular

To Top