लोहरदगा, 21 सितंबर (Udaipur Kiran) । झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा को लेकर इंटरनेट बंद करने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगों को हुई जो मोबाइल के माध्यम से हर जगह पेमेंट करते हैं। ऐसे लोगों को भटकते देखा गया। परीक्षा के लिए आए लोग भी परेशान रहे। आनलाईन कैब ड्राइवर भी परेशान हुए। विधार्थियों को भी परेशानी हुई और उनकी पढाई बाधित हुई। एप के माध्यम से रेलवे टिकट काटकर यात्रा करने वाले नियमित तौर पर यात्रा करनेवाले यात्री परेशान हुए। मोबाइल से अन्य कारोबार करने वाले लोगों को भी परेशान देखा गया। लोगों ने बताया कि ये नई परिपाटी शुरू कर दी गई है, जिसे किसी भी दृष्टिकोण से सही नहीं कहा जा सकता है।
—————
(Udaipur Kiran) / गोपी कृष्ण कुँवर