Chhattisgarh

रोजी-रोटी की समस्या, गंगरेल बांध के फुटकर व्यवसायी पहुंचे कलेक्ट्रेट

गंगरेल बांध के फुटकर व्यवसायी मोटल क्षेत्र में कलेक्टर से मिलने इंतजार करते हुए।

धमतरी, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । गंगरेल बांध किनारे स्थित मां अंगारमोती मंदिर परिसर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं से गंगरेल बांध पहुंच मार्गाें में जगह-जगह से पार्किंग वसूली की जा रही है, इससे श्रद्धालु परेशान है। मंदिर परिसर तक गाड़ियां लेकर नहीं आ रहे हैं, ऐसे में मंदिर परिसर के आसपास के फुटकर व्यवसायियों के समक्ष रोजी रोटी की समस्या आ गई है।

गंगरेल बांध के मोटल क्षेत्र में प्रभावितों ने आज गुरुवार को कलेक्टर से मिलने इंतजार किया, लेकिन कलेक्टर व्यस्तता के चलते वे नहीं मिल पाए। फुटकर व्यवसायी संघ गंगरेल के अध्यक्ष किशन लाल, गुरूचरण, कैलाश साहू, कचरू राम नेताम गुरूवार को मां अंगारमोती मंदिर परिसर के आसपास नारियल, मनिहारी और प्रसादी वितरण करने वाले फुटकर व्यवसायी है। फुटकर व्यवसायियों ने 19 सितंबर को अपनी समस्या लेकर कलेक्टोरेट पहुंचे थे। यहां पहुंचने पर पता चला कि कलेक्टर उनके गांव गंगरेल के बरहिदा रिसार्ट में आयोजित कार्यक्रम में है। इस पर ग्रामीण व फुटकर व्यवसायी वापस चले आए और बरदिहा रिसार्ट के बाहर कलेक्टर का इंतजार करने लगे, लेकिन नहीं मिल पाए।

फुटकर व्यवसायियों ने बताया कि, वे सभी स्थानीय गंगरेल निवासी है, जो सालों से मंदिर परिसर में फुटकर दुकान लगाकर नारियल, मनिहारी और प्रसादी बेचकर अपना गुजर बसर करते हैं, लेकिन जब से पार्किंग व्यवस्था के नाम से तीन जगह पर लोगों से राशि वसूली जा रही है, तब से मंदिर परिसर तक कोई गाड़ियां नहीं आ पा रही है, जबकि यहां पर पार्किंग की सुविधा भी है। ऐसी स्थिति में उनका कामकाज प्रभावित हो रहा है। रोजी-रोटी की समस्या आ खड़ी है। ऐसे में वसूली को बंद करने की मांग की है, ताकि वे मंदिर परिसर तक कार व बाइक से आ सके।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top