HEADLINES

प्रियांशु जैन हत्या मामले का आरोपित 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया

आरोपित को कोर्ट ले जाती पुलिस

अहमदाबाद, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । गुजरात के अहमदाबाद जिले के बोपल में उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के एक छात्र की हत्या के मामले में यहां की एक अदालत ने आरोपित को 10 दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया।

बोपल में 10 नवंबर की रात कार धीमी चलाने की मामूली बात पर मेरठ निवासी छात्र की छुरे से हत्या कर दी गयी थी। इस मामले में अहमदाबाद पुलिस ने आरोपित पुलिस कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह पढियार को पंजाब से गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आरोपित को शुक्रवार को अहमदाबाद ग्रामीण अदालत में पेश कर 14 दिन की रिमांड की मांग की। अदालत ने आरोपित को 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया। मामले में सरकारी वकील ने कोर्ट में दलील की कि आरोपित दो दिनों तक फरार रहा है। उसे पंजाब से पकड़ा गया है। आरोपित पुलिस विभाग में कांस्टेबल होने के साथ जांच के संबंध में जानकार होने की वजह से सहयोग नहीं कर रहा है। 23 वर्षीय मृतक प्रियांशु जैन होशियार विद्यार्थी था। उसकी मामूली रकझक के बाद हत्या कर दी गई।

सरकारी वकील ने कहा कि आरोपित के विरुद्ध पहले भी वर्ष 2017 में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। आरोपित ने घटना के समय कौन सा कपड़ा पहना था, वह अभी तक नहीं मिला है, उसका पता लगाया जाना जरूरी है जिससे ब्लड सैम्पल हासिल किया जा सके। अहमदाबाद के बोपल स्थित मुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ कम्यूनिकेशन (मीका) के विद्यार्थी प्रियांशु जैन की 10 नवंबर की रात मामूली कहासुनी के बाद छुरा माकर हत्या कर दी गई थी।

राज्य के पुलिस महानिदेशक विकास सहाय ने मृतक विद्यार्थी के परिजनों से फोन पर बात कर घटना पर दुख जताते हुए भरोसा दिलाया था कि आरोपित भले ही पुलिस विभाग का है, लेकिन उसके साथ अपराधी की तरह ही बर्ताव किया जाएगा। अपराधी पुलिसकर्मी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी और बहुत जल्द ही मामले में आरोप पत्र दाखिल किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top