West Bengal

मुर्शिदाबाद हिंसा पर हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल करेंगी प्रियंका टिबरेवाल

पश्चिम बंगाल भाजपा महासचिव प्रियंका टिबरेवाल

कोलकाता, 15 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल भाजपा महासचिव प्रियंका टिबरेवाल मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा को लेकर कलकत्ता उच्च न्यायालय में जनहित याचिका (पीआईएल) दायर करने जा रही हैं। भाजपा नेत्री ने दावा किया है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के जिहादियों के साथ खड़े होने के कारण हिंसा के बाद हिंदुओं को अपने घरों से भागने पर मजबूर होना पड़ रहा है।

उन्होंने कोलकाता में कहा कि आज पश्चिम बंगाल में बंगालियों के लिए नया साल है और राज्य के बंगाली हिंदुओं को एक जगह से दूसरी जगह भागना पड़ रहा है क्योंकि यहां की मुख्यमंत्री केवल जिहादियों के साथ खड़ी हैं। कुछ लोग कहते हैं कि लोग केवल बंगाल के भीतर ही पलायन कर गए, लेकिन क्या यह ठीक है।

उन्होंने कहा कि मैं मुर्शिदाबाद की घटना के संबंध में कलकत्ता उच्च न्यायालय में कल एक जनहित याचिका दायर करूंगी। मैं पीड़ितों के लिए न्याय मांग रही हूं और मुआवजे की मांग कर रही हूं। यह मुआवजा ममता बनर्जी सरकार को देना होगा।

हालांकि वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा के बाद केंद्रीय बलों की तैनाती के बाद मुर्शिदाबाद के कुछ इलाकों में स्थिति नियंत्रण में आ गई है। लेकिन पिछले तकरीबन एक सप्ताह तक मुशिदाबाद हिंसा की आग में जलता रहा था जिसके कारण बड़ी संख्या में हिंदुओं वहां से भागकर मालदा के वैष्णवनगर में बने राहत कैंप में शरण लेना पड़ा।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top