नागपुर, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । जानीमानी आर्थिक
सलाहकार और विश्लेषक प्रियंका शर्मा ने इस वर्ष (2024-25) पेश हुए बजट को सबका साथ
देने वाला और सभी तबको का विकास करने वाला करार दिया है।
प्रियंका शर्मा ने बताया कि इस वर्ष के आम बजट
में सरकार ने युवा, किसान, कर्मचारी, महिला, विद्यार्थी इन सभी के साथ साथ रक्षा
क्षेत्र का भी बेहतर ख्याल रखा है। युवा, किसान और जवान हमारे देश के प्रमुख आधार
है। आम बजट में सरकार ने इन सभी तबकों के बारे में विचार किया है। छात्रों को लोन, युवाओं को प्राइवेट कंपनियों में मानदेय और युवाओं के लिए 1 लाख से कम सैलरी होने पर ईपीएफओ में 15 हजार
रुपये की मदद 3 किश्तों में मिलने वाली है। प्रियंका शर्मा ने इसे बेहतर फैसला
बताया। शर्मा ने बताया कि जहां एक ओर सरकार ने बजट
में युवा, महिला और किसानों का ख्याल रखा है और दूसरी ओर रक्षा बजट से जवानों के हाथ मजबूत किए हैं।
(Udaipur Kiran) / मनीष कुलकर्णी / सुनीत निगम