RAJASTHAN

समान परीक्षा में खामियों की उच्च स्तरीय जांच के लिए लामबंद हुए निजी स्कूल

उदयपुर, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । प्राइवेट स्कूल डायरेक्टर एंड मैनेजमेंट एसोसिएशन ने राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित समान परीक्षा प्रणाली में गंभीर खामियों और संसाधनों के दुरुपयोग पर कड़ा विरोध जताते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। इस संबंध में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) को सौंपा गया।

संघ ने आरोप लगाया कि कक्षा 12 के आजादी के बाद स्वर्णिम भारत विषय का प्रश्नपत्र 2023-24 के प्रश्नपत्र से मेल खा रहा था, जिसमें केवल प्रश्नों का क्रम बदला गया। यह शिक्षा क्षेत्र में भ्रष्टाचार और लापरवाही को उजागर करता है। साथ ही, परीक्षा के दूसरे दिन कक्षा 9 और 10 के अंग्रेजी माध्यम के विद्यार्थियों को प्रश्नपत्र हिंदी में दिया गया, जिससे असुविधा हुई।

संघ ने समान परीक्षा प्रणाली की खामियों को लेकर अनियमितताओं की उच्च स्तरीय जांच और जिम्मेदारों पर कार्रवाई, निजी शिक्षण संस्थानों को इस प्रणाली से अलग करने, सरकारी और निजी स्कूलों के संसाधनों का विवेकपूर्ण उपयोग करने, छात्रों और अभिभावकों पर अनावश्यक बोझ न डालने व निजी संस्थानों की स्वायत्तता को संरक्षित रखे जाने की मांग की है।

अध्यक्ष जितेश श्रीमाली ने इसे छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताया। उपाध्यक्ष दिलीप सिंह यादव ने कहा कि इस तरह की घटनाएं शिक्षा विभाग की साख पर सवाल खड़ा करती हैं। सचिव डॉ. उपेन्द्र रावल ने खामियों की जांच और सख्त कार्रवाई की मांग की।

—————

(Udaipur Kiran) / सुनीता

Most Popular

To Top