Jammu & Kashmir

छात्रों से अत्यधिक फीस वसूलने वाले निजी स्कूलों की जांच की जाएगी और उचित कार्रवाई की जाएगी – शिक्षा मंत्री

जम्मू-कश्मीर की शिक्षा मंत्री सकीना इटू

श्रीनगर, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर की शिक्षा मंत्री सकीना इटू ने मंगलवार को कहा कि छात्रों से अत्यधिक फीस वसूलने वाले निजी स्कूलों की जांच की जाएगी और उसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

जम्मू-कश्मीर विधानसभा के दूसरे दिन के सत्र के समापन के बाद पत्रकारों से बात करते हुए इटू ने कहा कि सरकार ने ट्यूशन और अन्य शुल्क वसूलने के संबंध में पहले ही मानदंड और मापदंड अधिसूचित कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में निजी स्कूलों को सरकार द्वारा विनियमित किया जा रहा है और मानदंडों का उल्लंघन करके फीस बढ़ाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि कोई निजी स्कूल सरकार द्वारा बनाए गए नियमों और मानदंडों के खिलाफ काम कर रहा है, तो संबंधित अधिकारी तदनुसार जांच करेंगे और उन संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

(Udaipur Kiran) / सुमन लता

Most Popular

To Top