CRIME

डुमरियाघाट में निजी स्कूल संचालक की गोली मार कर हत्या,दो गिरफ्तार

घटना के बाद रोते बिलखते परिजन

-पुलिस के मुताबिक पुराने जमीनी विवाद में हुई हत्या

पूर्वी चंपारण,25 दिसम्बर (Udaipur Kiran) ।जिला के डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के रामपुर खजुरिया पंचायत के रमपुरवा गांव में एक निजी स्कूल संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मृतक 35 वर्षीय इरशाद आलम बताए गए हैं।

पुलिस के मुताबिक सुबह के साढ़े 9 बजे मो इरशाद पैदल ही अपने घर से अपने ब्राइट फ्यूचर पब्लिक स्कूल जा रहे थे,तभी 3 – 4 बाइक सवार लगभग आधे दर्जन लोग एक तीनमुहान के पास घात लगाए थे और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे।जहां से वह दौड़ कर लगभग 3 सौ मीटर भागे और अपने चाचा जाकिर हुसैन के घर के सीढी पर गिर गए। वहां भी बदमाशो ने उनका पीछा कर उसके सिर में गोली मार दी।

घटना की सूचना मिलते ही चकिया डीएसपी सतेंद्र कुमार सिंह , इंस्पेक्टर केसरिया मुनीर आलम , थानाध्यक्ष आदित्य कुमार घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर त्वतरित छापेमारी करते हुए मुख्य आरोपी समेत दो को गिरफ्तार कर लिया।

एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया है कि घटना के कुछ ही घण्टे के अंदर मुख्य अभियुक्त मो हसबुद्दीन एवं उसका एक रिश्तेदार को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौप दिया। घटना के पीछे इरशाद व हसबुद्दीन का जमीनी विवाद कारण बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक लगभग 8- 10 साल पहले घर के छज्जे को लेकर विवाद हुआ था , जहा काफी दिनों तक दोनों पक्ष में तनाव बना रहा । वही इधर दो साल से दोनों पक्ष में मेल होने व सब कुछ सामान्य चलने की बात कही जा रही है। ऐसे में हत्या कर देना बड़ा सवाल है।

मृतक को तीन पुत्री है। जिसमे बड़ी 7 साल की रबैया प्रवीण , दूसरी नैजा प्रवीण व छोटी आयत प्रवीण है। पत्नी नसरीन खातून रमपुरवा वार्ड संख्या-2 में आंगनबाड़ी सेविका है।घटना के बाद पत्नी व बच्चों सहित पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है। वही मृतक के गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top