HimachalPradesh

निजी डीएलएड शिक्षण संस्थानाेें काे 14 मई तक संबद्धता फीस जमा करवानी हाेगी

बोर्ड अध्यक्ष।

धर्मशाला, 28 अप्रैल (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शैक्षणिक सत्र 2025-27 के लिए बोर्ड से संबद्धता प्राप्त निजी डीएलएड शिक्षण संस्थानों से संबद्धता फीस 14 मई तक जमा करवानी होगी। जबकि इसके बाद 19 मई तक पांच हजार रुपये लेट फीस भी उन्हें 18 फीसदी जीएसटी के साथ भरनी होगी। शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष हेमराज बैरवा ने बताया कि शिक्षा बोर्ड हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शैक्षणिक सत्र 2025-27 के लिए डीएलएड की प्रवेश परीक्षा का आयोजन कर रहा है। इस दौरान डीएलएड प्रवेश परीक्षा की मैरिट के आधार पर संबद्धता प्राप्त निजी शिक्षण संस्थानों को भी एनसीटीई द्वारा निर्धारित की गई सीटों अनुसार छात्रों का आवंटन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिन निजी शिक्षण संस्थानों को एनसीटीई से डीएलएड की मान्यता और शिक्षा विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है, केवल वही संस्थान डीएलएड की संबद्धता के लिए शिक्षा बोर्ड के पास आवेदन कर सकते हैं।

भवन व अग्नि सुरक्षा प्रमाण पत्र दर्शाना होगा

उन्होंने बताया कि आवेदन करने वाले शिक्षण संस्थानों को अधिशाषी अभियंता संबंधित लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी किया गया नवीनतम भवन सुरक्षा प्रमाणपत्र और मुख्य अग्नि सुरक्षा अधिकारी शिमला द्वारा जारी नवीनतम अग्नि सुरक्षा प्रमाण पत्र की प्रति को साथ दर्शाना होगा। इसके अलावा एनसीटीई द्वारा डीएलएड करवाने को जारी मान्यता पत्र और संस्थान में तैनात स्टाफ की नवीनतम सूची भी सलग्न करनी होगी।

37,760 रुपये जमा करवानी होगी संबद्धता फीस

उन्होंने बताया कि आवेदन करने वाले संस्थान को सबद्धता फीस के रूप में 37,760 रुपये जमा करवाने होंगे, जिसमें 30 हजार रुपये सबद्धता फीस, दो हजार रुपये आवेदन पत्र की फीस के अलावा 18 प्रतिशत जीएसटी के रूप में 5760 रुपये 14 मई तक बिना विलंब शुल्क के आवेदन कर सकेंगे। इसके अलावा 19 मई तक 5000 रुपये बिलंव शुल्क 18 प्रतिशत जीएसटी के साथ आवेदन करना होगा।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top