Haryana

गुरुग्राम: मानेसर नगर निगम को निजी कंपनियों ने दिए सफाई व्हीकल

-निगम के बेड़े में शामिल हुए तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली व दो टीपर

-मेयर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

गुरुग्राम, 27 मार्च (Udaipur Kiran) । नगर निगम मानेसर क्षेत्र में सफाई कार्यों को गति मिलेगी। आईएमटी मानेसर की चार कंपनियों ने सीएसआर के तहत निगम को पांच व्हीकल दिए। गुरुवार को मेयर डॉ. इंद्रजीत कौर यादव व आयुक्त रेनू सोगन ने हरी झंडी दिखाकर उन्हें रवाना किया।

इस दौरान मेयर डॉ. इंद्रजीत कौर यादव ने इस काम के लिए चारों कंपनियां नामत: नेशनल स्किल फाउंडेशन ऑफ इंडिया, राइज फाउंडेशन, एचएमसी फाउंडेशन और हीरो मोटो कॉपर्स फाउंडेशन की भूरी-भूरी प्रशंसा की। मेयर ने कहा कि इन कंपनियों से आईएमटी में काम कर रही अन्य कंपनियों को भी प्रेरणा लेते हुए जनहित के कामों में भागीदारी दिखानी चाहिए। कंपनियों के प्रबंधन को सोचना चाहिए कि वे जिस क्षेत्र में अपना उद्योग लगाकर जिविका उपार्जन कर रहे हैं, उस क्षेत्र के विकास में सहयोग करना चाहिए। यदि कंपनियां इस तरह की पहल करेंगी तो क्षेत्र का विकास अधिक तेजी से हो सकेगा। इस दौरान मेयर व आयुक्त ने सीएसआर के तहत व्हीकल देने वाली कंपनियों के प्रतिनिधियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित भी किया। इसके अलावा नगर निगम मानेसर की मेयर डॉ. इंद्रजीत कौर यादव ने गुरुवार को निगम क्षेत्र में सफाई का काम कर रही एजेंसी के प्रतिनिधियों सहित फिल्ड सुपरवाइजरों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि वे किसी भी समय सफाई संबंधी कामों का औचक निरीक्षण करेंगी।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top